Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Prashant Kishor leveled this serious allegation against Samrat Chaudhary, causing politic
{"_id":"68fd47ed9b8be9f73b07a503","slug":"bihar-election-2025-prashant-kishor-leveled-this-serious-allegation-against-samrat-chaudhary-causing-politic-2025-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर लगाया ये गंभीर आरोप, मचा सियासी बवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर लगाया ये गंभीर आरोप, मचा सियासी बवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 26 Oct 2025 03:28 AM IST
Link Copied
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी में रोड शो किया रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि “बिहार की राजनीति आज जिस स्थिति में पहुंच गई है, वहां 7 लोगों की हत्या के आरोपी को नायक बताया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा, "आप देख सकते हैं कि हवा का रुख किधर है..14 तारीख को बिहार में देश के राजनीति के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा.बिहार में जनता की सरकार बनने जा रही है जन सुराज पार्टी की सरकार बनने जा रही है
प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके कारण दोनों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। पीके के मुख्य आरोपों में यह दावा शामिल है कि सम्राट चौधरी चर्चित शिल्पी गौतम हत्याकांड में आरोपी थे और उन्हें कोर्ट से बरी होने के लिए अपनी उम्र के संबंध में गलत हलफनामा देना पड़ा था। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट में दिए गए दस्तावेज़ों के आधार पर सम्राट चौधरी ने 1995 में खुद को नाबालिग बताकर राहत पाई, जबकि उस समय के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी उम्र 26 साल थी।
इसके अतिरिक्त, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सम्राट चौधरी ने कामराज विश्वविद्यालय से जो 'पीएफसी' (प्री फाउंडेशन कोर्स) की डिग्री हासिल करने का दावा किया है, वह फर्जी हो सकती है, क्योंकि यह कोर्स मुख्य रूप से तमिल भाषी लोगों के लिए होता है और सम्राट चौधरी तमिल भाषी नहीं हैं। पीके ने सम्राट चौधरी को "मैट्रिक फेल" और "सात लोगों की हत्या के आरोपी" तक कहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार से उन्हें तुरंत पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों का तीखा जवाब दिया है और उन्हें "लालू और कांग्रेस के लिए काम करने वाला" तथा "महागठबंधन का नया सहयोगी" बताया है। चौधरी ने पीके से उनके 'जन सुराज' अभियान के लिए फंडिंग के स्रोत के बारे में सवाल किया है, खासकर एक कंपनी से मिले बड़े चंदे पर, जिसकी कंपनी की औकात कम थी। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था और उन्होंने अपनी डिग्री मानद (मानद डॉक्टरेट) और पीएफसी बताई है, जिसे कुछ मामलों में दसवीं के समकक्ष माना जाता है, तथा उन्होंने कभी डी. लिट. के लिए पढ़ाई नहीं की। यह विवाद दोनों नेताओं के बीच जारी है और बिहार की राजनीति में गरमाहट ला रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।