Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chhath Puja 2025: Police made elaborate arrangements for Chhath in Delhi, DCP gave this important information!
{"_id":"68ffea4953bd05d3f006baf3","slug":"chhath-puja-2025-police-made-elaborate-arrangements-for-chhath-in-delhi-dcp-gave-this-important-information-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja 2025: दिल्ली में छठ के लिए पुलिस ने किया पुख्ता इंतजाम, DCP ने दी ये बड़ी जानकारी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chhath Puja 2025: दिल्ली में छठ के लिए पुलिस ने किया पुख्ता इंतजाम, DCP ने दी ये बड़ी जानकारी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 28 Oct 2025 03:25 AM IST
अतिरिक्त DCP दक्षिण पूर्व दिल्ली ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, "छठ का महापर्व लाखों लोग मनाते हैं.क्योंकि कई साल बाद हम यमुना नदी में छठ पर्व मना पा रहे हैं इसलिए हमने इसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि लोग सुरक्षित रहते हुए अर्घ्य दे सकें.पूरा घाट का क्षेत्र CCTV की निगरानी में है. प्रवेश द्वार से लेकर घाट और अन्य प्वॉइंट पर पुलिस कर्मी तैनात हैं. घाट में अर्घ्य देते समय डूबने या बहने की घटना ना हो इसलिए बैरिगेडिंग की जा रही है। हिंदी और भोजपुरी में दिल्ली पुलिस के दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं.इस साल हमने नई पहल करते हुए साइबर कियोस्क लगाया है
भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। गोताखोरों की टीमों के साथ नाव गश्ती दल भी यमुना के किनारे सुरक्षा बढ़ा रहे हैं ताकि किसी भी डूबने की घटना या आपात स्थिति से निपटा जा सके। प्रमुख घाटों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, और प्रवेश/निकास बिंदुओं पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। भीड़ पर नज़र रखने, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करने और छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए महिला अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रमुख छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
यातायात पुलिस ने घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन) लागू किए हैं। श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। घाटों के पास सड़क किनारे पार्किंग की अनुमति नहीं होगी; वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए लोगों से धैर्य रखने, यातायात नियमों का पालन करने और पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। प्रमुख चौराहों और भारी भीड़ वाले स्थानों जैसे कालिंदी कुंज, गीता कॉलोनी, वजीराबाद, और मयूर विहार के आसपास अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। एम्बुलेंस, पीसीआर वैन और क्रेन भी प्रमुख स्थलों के पास तैनात रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।