केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं, "विपक्षी दलों, खासकर राजद, की विचारधारा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हथकंडे का इस्तेमाल करने की है। हमारी लड़ाई इसी मानसिकता के खिलाफ है. बक्तियारपुर के एनडीए उम्मीदवार, लोजपा नेता अरुण कुमार के काफिले पर आज विपक्षी दलों से जुड़े असामाजिक तत्वों ने हमला किया। यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि राजद सोचती है कि समाज के वंचित तबके के लोग केवल वोट देने के लिए अच्छे हैं, इन लोगों को समाज में उस स्तर तक नहीं पहुँचना चाहिए कि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इसीलिए जब भी दलित या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति शक्तिशाली होने लगता है, तो ये लोग उसे किसी भी तरह से धमकाने की कोशिश करते हैं. चिराग पासवान, लोजपा और एनडीए ऐसे असामाजिक तत्वों से कभी बातचीत नहीं करेंगे। मेरी सरकार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम बिहार में कभी भी 'जंगल राज' की वापसी नहीं होने देंगे
उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर भी तीखा हमला किया है, खासकर सीट-साझाकरण को लेकर उनके बीच चल रहे मतभेदों और आपसी टकराव पर। पासवान ने कहा कि जो गठबंधन अपनी पार्टियों को एकजुट नहीं रख सकता, वह बिहार राज्य का प्रबंधन कैसे कर पाएगा। उन्होंने महागठबंधन में "दोस्ताना मुकाबले" (friendly fight) की बात को खारिज करते हुए कहा कि राजनीति में ऐसा कुछ नहीं होता, या तो आप दोस्त होते हैं या आपस में लड़ रहे होते हैं। उनका मानना है कि महागठबंधन की इस आंतरिक कलह से एनडीए को वॉकओवर मिल रहा है और जनता मजबूत नेतृत्व के लिए एनडीए के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा है कि एनडीए की जीत बिहार के लिए एक "समृद्ध पांच साल की अवधि" का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिसमें उनका लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और औद्योगीकरण के माध्यम से बिहार को 'फर्स्ट' बनाना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।