केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "छठ का त्योहार है.लोग पूरी आस्था से छठ का त्योहार करते हैं और सूर्य भगवान की पूजा करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "तेजस्वी यादव क्या बदलाव करेंगे, उनको बदलाव की परिभाषा पता है? बदलाव नीतीश कुमार ने किया है और आज बिहार का गांव-गांव इस बात का प्रमाण है.बदलाव एक संकल्प है केन्द्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता ललन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के 'बदलाव' वाले बयानों पर अक्सर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका सामान्य रुख यह रहा है कि तेजस्वी यादव स्थायी रूप से विपक्ष में ही रहेंगे और उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
एक मौके पर, ललन सिंह ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' देख रहे हैं और सपने देखना अच्छी बात होती है। इसके अलावा, उन्होंने तेजस्वी यादव की तुलना 'सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र' से करते हुए तंज कसा था और कहा था कि हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी यादव का ही स्थान है, तथा उन्हें अपनी पीठ थपथपाते रहना चाहिए।
ललन सिंह ने तेजस्वी के बदलाव के दावों को खारिज करते हुए यह भी कहा है कि बिहार की जनता की याददाश्त ठीक है और वे 2005 से पहले के लालू-राबड़ी शासन काल को भूली नहीं है, जिसकी वजह से तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा। उन्होंने अक्सर तेजस्वी यादव पर झूठे आरोप लगाने और महागठबंधन को 'ठगों का जमात' या 'ठगबंधन' बताने के साथ-साथ, बिहार में सत्ता में आने की उनकी इच्छा को जमीन के बदले नौकरी देने जैसे कथित घोटालों से जोड़ा है। संक्षेप में, ललन सिंह तेजस्वी के 'बदलाव' के बयान को केवल राजनीतिक जुमला बताते हुए, उनके नेतृत्व को बिहार के लिए अयोग्य और अतीत की याद दिलाने वाला मानते हैं। हालांकि ललन सिंह के इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है।