पिछले करीब 18 महीनों से बंद चल रहा दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा फिलहाल शुरू कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस बात की जानकारी दी पिछले 18 महीनों से टर्मिनल 1 जो बंद था उस पर अब विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है। कोरोना के तेजी से फैलने के बाद 25 मार्च 2020 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से विमानों का परिचालन बंद था। मई 2020 से सीमित संख्या में उड़ाने शुरू की गई थी लेकिन वह भी टर्मिनल 3 और 2 से फिलहाल अब टर्मिनल 1 से इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी सेवाएं देंगे। कोरोना महामारी के बाद विमानन उद्योग पटरी पर लौट रहा है इसके लिए यात्रियों का ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।