इस साल खरीफ सीज़न में किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। लगातार बारिश, बाढ़ और कुछ इलाकों में अकाल ने फसल को बर्बाद कर दिया है। धान, मक्का, सोयाबीन और अन्य खरीफ फसलों पर इसका सीधा असर पड़ा है। इससे न केवल किसानों की आमदनी घट रही है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी महंगाई की चपेट में आने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, फसल नुकसान के चलते अनाज, दालें और सब्ज़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। सरकारी और स्थानीय उपायों के बावजूद, किसानों को मुआवजे के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। इस स्थिति में सामान्य जनता को भी बढ़ती महंगाई के लिए तैयार रहना होगा।