Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Elections 2025: Pappu Yadav makes a big revelation as Bihar Assembly election dates are announc
{"_id":"68e4407cedee2aa1fe0a9a03","slug":"bihar-elections-2025-pappu-yadav-makes-a-big-revelation-as-bihar-assembly-election-dates-are-announc-2025-10-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते पप्पू यादव का बड़ा खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते पप्पू यादव का बड़ा खुलासा
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 07 Oct 2025 03:49 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "वोट की गिनती जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के दिन है। ये पहले ही हम लोगों की जीत है। जनता की जीत होगी।" RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "CM मुद्दा नहीं है, व्यक्ति मुद्दा नहीं है। बिहार और बिहारी मुद्दा है। जनता मुद्दा है। NDA ने जो 16 साल में बिहार की दुर्गति की है मुद्दा वो है, मुद्दा पलायन और रोजगार है
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके बयान की मुख्य बातें इस प्रकार हैं चुनाव आयोग पर आरोप: पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने 'इतना बेशर्म चुनाव आयोग कभी नहीं देखा'। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यालय ने चुनाव कार्यक्रम भेजा था, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने पढ़ दिया। उन्होंने कहा कि अपूर्ण मेट्रो के उद्घाटन के तुरंत बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया, जिससे निष्पक्षता का भ्रम भी नहीं रहा, और पूरी बिहार की जनता इस बात से वाकिफ है।
इससे पहले, पप्पू यादव (जो पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं) ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हुए कहा था कि यह समय की मांग है। उन्होंने सुझाव दिया था कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया था कि 2025 में एनडीए गठबंधन हारेगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी (JAP) का कांग्रेस में विलय करने की बात पर भी जोर दिया था। चुनाव की तारीखों पर पप्पू यादव का बयान मुख्य रूप से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने और उस पर सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाने पर केंद्रित रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।