{"_id":"68e2786eddcaf3c9020cdaaa","slug":"miss-patna-shilpi-gautam-murder-case-real-story-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shilpi Gautam Case: शिल्पी केस में असली 'राकेश' कौन? बिहार के शिल्पी कांड की कहानी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shilpi Gautam Case: शिल्पी केस में असली 'राकेश' कौन? बिहार के शिल्पी कांड की कहानी
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Sun, 05 Oct 2025 07:23 PM IST
एक लड़की जो मिस पटना रही, पटना के बड़े व्यापारी की बेटी, अच्छा-खासा रसूख, जब उसकी लाश मिली तो उसके शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे। उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं, 3 जुलाई 1999 को पटना के एक सरकारी क्वार्टर के गैराज में सफेद मारुति कार से दो लाशें बरामद हुईं. दोनों लाशें अर्धनग्न हालत में थीं. और उसकी हत्या मामले में नाम आया लालू के साले साधू यादव का। कौन थी ये लड़की जिसका जिक्र कर प्रशांत किशोर ने जंगलराज के पन्ने खोल डाले। ऐसे में सवाल उठते हैं....आखिर.... कौन थी पटना की शिल्पी जैन? शिल्पी जैन का क्या था गौतम से रिश्ता? शिल्पी-गौतम हत्याकांड में क्यों आया सम्राट चौधरी का नाम? अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा शिल्पी-गौतम केस? शिल्पी-गौतम केस की कड़ी राकेश कौन है? राकेश का सम्राट चौधरी से क्या है कनेक्शन? शिल्पी केस में पीके का दावा कितना सच्चा? पीके के राकेश वाले खुलासे का सच क्या? साल 1999 का दौर, जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं। बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री...लालू यादव दरअसल 1997 में चारा घोटाला मामले में जेल गए थे और उसी दौरान राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनीं। बिहार को महिला मुख्यमंत्री मिलना भी चर्चा का केंद्र था। लोग उस समय राबड़ी देवी की शिक्षा पर सवाल उठा रहे थे कि आखिर महज पांचवी तक पढ़ी-लिखी राबड़ी को सीएम क्यों बनाया गया। हालांकि तमाम विरोधों के बाद भी राबड़ी देवी मुखर रहीं। उस वक्त बिहार में एक ऐसी घटना घटी जिसने सीबीआई की जांच पर भी सवाल उठा दिए आज उसी घटना का जिक्र प्रशांत किशोर ने किया और उसमें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को घसीट लिया। लेकिन प्रशांत का ये दावा कितना सच्चा है इसे समझने के लिए आपको शिल्पी और उसके दोस्त गौतम के बारे में जानना होगा। 1999 में शिल्पी मिस पटना के तौर पर बिहार में फेमस थीं, बेहद खूबसूरत, अखबारों में उनके चर्चे होते थे। शिल्पी के पिता का नाम उज्ज्वल कुमार जैन था, जो पटना में “कमला स्टोर्स” नाम के वस्त्र व्यापार से जुड़े थे। गौतम शिल्पी का दोस्त था जो राष्ट्रीय जनता दल की युवा शाखा से जुड़ा था, गौतम के पिता बीएन सिंह लंदन में डॉक्टर थे. पूरा परिवार वहीं रहता. लेकिन 27 साल के गौतम पटना में अकेले रहते थे, वजह थी राजनीति. गौतम चुनावी राजनीति में एंट्री की फिराक में थे और इसके लिए वे साधु यादव के भरोसे थे. वही साधु यादव, जो तत्कालीन सीएम राबड़ी देवी के भाई हैं. ये सब जब हो रहा था उस वक्त लालू यादव चारा घोटाले के आरोप में जेल में थे. माना जाता है कि शिल्पी और गौतम एक रिश्ते में थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।