Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Chances of storm and rain in many states including Delhi-NCR, alert in Himachal also.
{"_id":"68e1eb3d51a90401d9049b6e","slug":"weather-update-chances-of-storm-and-rain-in-many-states-including-delhi-ncr-alert-in-himachal-also-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: Delhi-NCR समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश के आसार, हिमाचल में भी अलर्ट।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: Delhi-NCR समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश के आसार, हिमाचल में भी अलर्ट।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 05 Oct 2025 09:21 AM IST
दशहरे के दिन से ही मौसम करवट बदल रहा है है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को राजधानी दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज अचानक बदलने वाला है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि आज तेज बारिश व हवाओं के साथ आंधी की चेतावनी है. इस बारिश के साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की माने तो आज सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है. रुक-रुक कर वर्षा जारी रहेगी और कुछ जगहों पर गरज-चमक भी संभव है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सुबह-शाम की ठंडक महसूस होगी. इससे पहले लगातार कई दिनों से दिल्ली में उमस और गर्मी बनी हुई थी.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी आज बारिश का अनुमान है. वाराणसी में ही 21 घंटे में 187 मिमी बारिश दर्ज हुई, जिसने 125 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बलिया में रेलवे ट्रैक धंसने की वजह से ट्रेनें कुछ देर के लिए ठप रहीं. कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी.अलग-अलग जिलों में बारिश का असर अलग तरह से दिखाई देगा कहीं हल्की बूंदाबांदी, कहीं मध्यम वर्षा, तो कहीं तेज हवाएं.IMD की तरफ से कहा गया है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, कासगंज, संभल, बदायूं में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के हिस्सों में भी आज बारिश हो सकती है.हिमाचल और उत्तराखंड में वादियों के कारण बादलों के जमने की अधिक संभावना है. मानसून की अवशिष्ट गतिविधि एवं बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण ये मॉनसून सिस्टम आगे बढ़ रहा है.बिहार में पिछले दिनों लगातार बारिश और गरज-चमक के कारण भयंकर तबाही हुई है. लगभग 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मुज़फ्फरपुर, जहानाबाद, बेतिया, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, गोपालगंज, मोतिहारी, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया के निवासी शामिल हैं. वज्रपात, मकान गिरने और पेड़ पलटने जैसी घटनाओं ने बुरा हाल किया. कई किसान फसलों को नुकसान, पशुओं को हानि आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. पश्चिम बंगाल में मौसम की आंख मिचौली जारी है.मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक प्रदेश के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.पश्चिम बंगाल में शनिवार को भी आसमान मुख्य रूप से बादलों से घिरा रहा. बीच कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वाले दिनों में भी मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।