Hindi News
›
Video
›
India News
›
Gaza Ceasefire: Hamas ready for peace talks with Israel, accepts Trump's conditions, will hostages be released
{"_id":"68e0a4f3c234b66e3b06e509","slug":"gaza-ceasefire-hamas-ready-for-peace-talks-with-israel-accepts-trump-s-conditions-will-hostages-be-released-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gaza Ceasefire: इस्राइल के साथ शांति वार्ता के लिए हमास तैयार,ट्रंप की शर्तें मंजूर, रिहा होंगे बंधक?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gaza Ceasefire: इस्राइल के साथ शांति वार्ता के लिए हमास तैयार,ट्रंप की शर्तें मंजूर, रिहा होंगे बंधक?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 04 Oct 2025 10:09 AM IST
हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्रस्ताव के तहत सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है। एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार हमास ने यह भी संकेत दिया कि वह तुरंत मध्यस्थता वार्ता में शामिल होने के लिए तैयार है, ताकि बंधकों की रिहाई और अन्य शर्तों पर विस्तार से चर्चा की जा सके। यह घोषणा ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटे बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि हमास को रविवार शाम तक इस सौदे पर सहमति देनी होगी, अन्यथा गाजा में सैन्य कार्रवाई और तेज हो सकती है।हमास ने कहा कि वह प्रस्ताव के फॉर्मूला के अनुसार बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, संभवत: इसमें फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है। साथ ही, उसने लंबे समय से अपनाई गई नीति के अनुसार सत्ता को एक राजनीतिक रूप से स्वतंत्र फिलिस्तीनी निकाय को सौंपने की अपनी तत्परता दोहराई। लेकिन गाजा पट्टी के भविष्य और फिलिस्तीनी अधिकारों से जुड़े कुछ पहलुओं पर सभी फिलिस्तीनी समूहों की सर्वसम्मत राय और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर निर्णय लिया जाना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के शांति प्रस्ताव को स्वीकार करने के फैसले पर संतोष व्यक्त किया। ट्रंप ने कहा कि यह मुद्दा केवल गाजा की शांति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे पश्चिम-एशिया क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हमास के हालिया बयान के आधार पर मुझे विश्वास है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं। इस्राइल को तुरंत गाजा पर बमबारी रोक देनी चाहिए, ताकि बंधकों को सुरक्षित और जल्दी बाहर लाया जा सके।
यह केवल गाजा का मामला नहीं है, यह पूरे पश्चिम-एशिया के लिए लंबे समय से चाही गई शांति है। उन्होंने यह भी कहा कि बंधकों की सुरक्षा के लिए फिलहाल स्थिति काफी जोखिमपूर्ण है, इसलिए दोनों पक्षों के बीच शांति प्रक्रिया और विवरणों पर चर्चा जारी है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि हमास के साथ समझौता केवल युद्ध विराम या अस्थायी समाधान नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव गाजा में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और बंधकों को वापस लाने का लक्ष्य रखता है। ट्रंप चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो और मंगलवार को हमले की दूसरी वर्षगांठ से पहले दर्जनों बंधकों को सुरक्षित घर लौटाया जाए। इस शांति योजना को इजराइल ने स्वीकार कर लिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वागत भी हुआ है, लेकिन मिस्र और कतर जैसे मुख्य मध्यस्थों ने कहा है कि कुछ बिंदुओं पर और बातचीत की जरूरत है।इस योजना के तहत हमास को तुरंत बचे हुए 48 बंधकों को छोड़ना होगा, जिनमें लगभग 20 जीवित माने जाते हैं।
इसके साथ ही उसे सत्ता छोड़नी और हथियार त्यागने होंगे। बदले में, इजराइल अपनी कार्रवाई रोक देगा, अधिकांश क्षेत्र से पीछे हटेगा, सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और मानवीय मदद तथा पुनर्निर्माण की अनुमति देगा। गाजा के लगभग 20 लाख फिलिस्तीनियों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशासन लागू होगा, जिसमें ट्रंप और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर निगरानी करेंगे। हालांकि, हमास के एक अधिकारी ने कहा कि योजना के कुछ हिस्से अस्वीकार्य हैं और उनमें बदलाव की जरूरत है। फिलिस्तीनियों को युद्ध के अंत की उम्मीद है, लेकिन वे इस और पिछले अमेरिकी प्रस्तावों को अधिकतर इजराइल के पक्ष में मानते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।