Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi Columbia University Speech: Adhir Ranjan Chowdhury openly defends Rahul Gandhi's statement!
{"_id":"68dee80dd1c488b523042b16","slug":"rahul-gandhi-columbia-university-speech-adhir-ranjan-chowdhury-openly-defends-rahul-gandhi-s-statement-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Columbia University Speech: राहुल गांधी के बयान पर खुलकर बचाव में उतरे अधीर रंजन चौधरी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Columbia University Speech: राहुल गांधी के बयान पर खुलकर बचाव में उतरे अधीर रंजन चौधरी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 03 Oct 2025 02:31 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा कोलंबिया में भारत के लोकतंत्र को लेकर दिए गए एक बयान पर देश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती से भारत को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। विशेष रूप से, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के बयानों की कड़ी निंदा की और उन पर "भारत का अपमान" करने का आरोप लगाया। कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में एक संवाद कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा कि "भारत में लोकतंत्र पर चौतरफा हमला हो रहा है।" उन्होंने भारत की विविधतापूर्ण और विकेंद्रीकृत व्यवस्था की तुलना चीन की केंद्रीकृत प्रणाली से करते हुए कहा कि भारत की ताकत उसकी विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं के संरक्षण में निहित है।
राहुल गांधी के इसी बयान के बाद भाजपा आक्रामक हो गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा, "राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, भारत का अपमान करते हैं। वह कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, जबकि सच यह है कि भारत में पूर्ण लोकतंत्र है और इसी लोकतंत्र के कारण वह सरकार और प्रधानमंत्री की आलोचना कर पाते हैं।" प्रसाद ने आगे कहा, "राहुल गांधी और उनकी पार्टी को जनता चुनाव में खारिज कर रही है और इसी हताशा में वह विदेशी मंचों का इस्तेमाल देश को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं।" उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वह एक विपक्षी दल के नेता हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में चीन की प्रशंसा करते हुए संकेत दिया कि भारत एक वैश्विक शक्ति नहीं बन सकता। प्रसाद ने इसे भारत की क्षमता पर सवाल उठाना और देश के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाना बताया।
उन्होंने कहा, "यह बेहद निंदनीय है। जब भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी बनने की ओर अग्रसर है, तब इस तरह के बयान देश की प्रगति का अपमान हैं।" भाजपा के अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है। इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर इस बहस को तेज कर दिया है कि क्या भारतीय नेताओं को विदेशी धरती पर देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करनी चाहिए। कांग्रेस ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने केवल देश की वास्तविक स्थिति को बयां किया है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाना कोई अपराध नहीं है। फिलहाल, इस मुद्दे पर दोनों प्रमुख दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।