{"_id":"68dcede5a26650095a0a0109","slug":"bihar-election-2025-tej-pratap-yadav-furious-at-pawan-singh-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: 'लखनऊ में मेरे पैरों पर गिरे थे', पवन सिंह पर भड़के तेज प्रताप यादव; नसीहत भी दी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: 'लखनऊ में मेरे पैरों पर गिरे थे', पवन सिंह पर भड़के तेज प्रताप यादव; नसीहत भी दी
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Wed, 01 Oct 2025 02:31 PM IST
Bihar Election 2025: भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसके बाद बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है।
पवन सिंह ने अमित शाह, जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के साँप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते है। आज हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाक़ात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया।" पवन सिंह ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा।"
वहीं, इस मुलाकात पर नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का भी रिएक्शन सामने आया है। तेज प्रताप ने पवन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत भी दिया है।
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "पवन सिंह लगातार किसी न किसी के पैरों में गिर ही रहे हैं। कभी वह लखनऊ में हमारे पैरों में गिरे रहते थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा है, उनकी बुद्धि और विवेक अभी काम नहीं कर रहा है... वे कलाकार हैं और उन्हें कलाकारी ही करनी चाहिए, वे कहां राजनीति में पड़ रहे हैं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।