Hindi News
›
Video
›
India News
›
Gayatri Prajapati attack news: Former minister Gayatri Prajapati attacked in jail, admitted to hospital
{"_id":"68dc5b9488fc0dea070fe7d3","slug":"gayatri-prajapati-attack-news-former-minister-gayatri-prajapati-attacked-in-jail-admitted-to-hospital-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gayatri Prajapati attack news: जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gayatri Prajapati attack news: जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 01 Oct 2025 04:07 AM IST
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल के अस्पताल में एक बंदी (कैदी) द्वारा हमला किया गया। यह घटना मंगलवार शाम (30 सितंबर, 2025 के आसपास) हुई है। लखनऊ जिला कारागार का जेल अस्पताल, जहाँ गायत्री प्रजापति भर्ती थे। जेल अस्पताल में सफाई ड्यूटी पर लगा एक बंदी, जिसका नाम विश्वास बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विवाद पानी मांगने या साफ-सफाई को लेकर शुरू हुआ। बताया गया है कि गायत्री प्रजापति ने सफाई ड्यूटी पर लगे बंदी विश्वास को पानी देने के लिए कहा, जिसके देर से आने पर प्रजापति ने कथित तौर पर उसे कुछ अपशब्द या अमर्यादित टिप्पणी कह दी, जिससे बंदी नाराज हो गया। नाराज बंदी विश्वास ने पास में रखी लोहे की अलमारी के स्लाइड करने वाले हिस्से या लोहे की रॉड से गायत्री प्रजापति के सिर पर वार कर दिया। कुछ खबरों में कैंची से वार किए जाने का भी उल्लेख था, जिसे जेल प्रशासन ने नकारा है।
गायत्री प्रजापति को सिर में चोटें आई हैं। जेल प्रशासन ने इसे सतही चोट (Superficial Injury) बताया है और कहा है कि उन्हें मामूली चोट लगी है। हालांकि, कुछ खबरों में सिर में 6 से 10 टांके लगने की बात भी कही गई है। घटना के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और गायत्री प्रजापति को इलाज के लिए केजीएमयू (KGMU) ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
डीजी जेल पीसी मीणा ने हमले की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि यह केवल कहासुनी के बाद हुई धक्का-मुक्की की घटना थी, जिसमें गायत्री प्रजापति को हल्की चोटें आईं। उन्होंने यह भी बताया है कि इस घटना में शामिल कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।गायत्री प्रसाद प्रजापति समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री रह चुके हैं। वह गैंगरेप के एक मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहे हैं और साल 2017 से जेल में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।