Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump's Gaza Peace Plan: US President wants to occupy Gaza, 20-point proposal is dangerous
{"_id":"68db90bda8f391370300fdf5","slug":"trump-s-gaza-peace-plan-us-president-wants-to-occupy-gaza-20-point-proposal-is-dangerous-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump's Gaza Peace Plan: गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं अमरिकी राष्ट्रपति, 20 सूत्रीय प्रस्ताव खतरनाक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump's Gaza Peace Plan: गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं अमरिकी राष्ट्रपति, 20 सूत्रीय प्रस्ताव खतरनाक
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 30 Sep 2025 01:41 PM IST
इजरायल और हमास के बीच जंग पर दुनिया को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. फिलिस्तीन में कई साल से जारी जंग अब खत्म होने को है. गाजा में पीस प्लान बनकर तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में युद्ध विराम करने की योजना पर सहमत हैं. केवल अब हमास की रजामंदी का इंतजार है. अगर हमास इसगाजा पीस प्लान को स्वीकार करता है तो दुनिया से एक और जंग का अंत हो जाएगा. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति लाने के लिए 20 सूत्री प्लान तैयार किया है.जी हां, ट्रंप ने सोमवार को इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने और युद्धग्रस्त फलस्तीन क्षेत्र में युद्धोत्तर शासन स्थापित करने के लिए एक 20-सूत्रीय योजना पेश की.
ट्रंप की योजना के तहत एक अस्थायी शासी बोर्ड की स्थापना की जाएगी, जिसके अध्यक्ष ट्रंप होंगे. इस बोर्ड में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे. इस पर इजरायल सहमत है. योजना के अनुसार अगर दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाना चाहिए. इसमें यह भी कहा गया है कि इजराइल द्वारा योजना स्वीकार किए जाने के 72 घंटों के भीतर सभी शेष बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा. अगर हमास गाजा प्लान पर सहमत नहीं होता है तो फिर हमास को खत्म करने में अमेरिका का इजरायल को पूरा समर्थन मिलेगा. इसका मतलब है कि गाजा में फिर खून-खराबा होगा. चलिए जानते हैं ट्रंप का 20 प्वाइंट वाला प्लान.
1. गाजा को एक उग्रवाद-मुक्त और आतंक-मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा, जो अपने पड़ोसियों के लिए खतरा न बने
2. गाजा का पुनर्निर्माण गाजा की जनता के लाभ के लिए किया जाएगा, जिन्होंने पहले ही बहुत कष्ट सहा है.
3. अगर दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत होते हैं तो गाजा युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. इजरायली बल सहमति प्राप्त रेखा तक पीछे हटेंगे ताकि बंधकों की रिहाई की तैयारी हो सके. इस अवधि में सभी सैन्य अभियान, जिनमें हवाई और तोपख़ाना हमले शामिल हैं, निलंबित रहेंगे और मोर्चे की स्थिति तब तक जमी रहेगी जब तक चरणबद्ध वापसी की शर्तें पूरी नहीं हो जातीं.
4. इजरायल द्वारा इस समझौते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर सभी बंधक- जीवित और मृत-लौटा दिए जाएंगे.
5. सभी बंधकों की रिहाई के बाद इजरायल 250 आजीवन कारावास वाले कैदियों के साथ-साथ 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1700 ग़ाज़ावासियों को रिहा करेगा. इनमें उस समय हिरासत में ली गई सभी महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे. प्रत्येक इजरायली बंधक के अवशेषों की रिहाई पर इजरायल 15 मृत गाजावासियों के अवशेष लौटाएगा.
6. सभी बंधकों की वापसी के बाद जो हमास सदस्य शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध होंगे और अपने हथियार छोड़ देंगे उन्हें आम माफी दी जाएगी. जो हमास सदस्य गाजा छोड़ना चाहेंगे, उन्हें सुरक्षित मार्ग और स्वागत करने वाले देशों में जाने की सुविधा दी जाएगी.
7. इस समझौते की स्वीकृति के साथ ही गाजा पट्टी में तुरंत पूर्ण मानवीय सहायता भेजी जाएगी. न्यूनतम रूप से सहायता की मात्रा 19 जनवरी 2025 के मानवीय समझौते के अनुरूप होगी, जिसमें बुनियादी ढांचे (पानी, बिजली, सीवेज), अस्पतालों और बेकरी की मरम्मत, मलबा हटाने और सड़कें खोलने के लिए आवश्यक उपकरणों का प्रवेश शामिल होगा.
8. गाजा में सहायता और वितरण का प्रवेश संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों, रेड क्रिसेंट तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से होगा, जो किसी भी पक्ष से संबद्ध नहीं होंगी. रफ़ा क्रॉसिंग का दोनों दिशाओं में खुलना भी 19 जनवरी 2025 के समझौते के तहत लागू तंत्र के अनुसार होगा.
9. गाजा का शासन एक अस्थायी संक्रमणकालीन प्रशासन के अधीन होगा, जिसे तकनीकी, गैर-राजनीतिक फ़िलिस्तीनी समिति चलाएगी. यह समिति ग़ाज़ा के लोगों के लिए सार्वजनिक सेवाओं और नगरपालिकाओं को संचालित करेगी. इसमें योग्य फ़िलिस्तीनी और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे, और इस पर “बोर्ड ऑफ़ पीस” नामक नई अंतर्राष्ट्रीय संक्रमणकालीन संस्था का पर्यवेक्षण होगा. इसका नेतृत्व और अध्यक्षता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे, जबकि अन्य सदस्य और राष्ट्राध्यक्ष (जिनमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे) घोषित किए जाएंगे. यह संस्था गाजा के पुनर्निर्माण का ढांचा तैयार करेगी और वित्त पोषण संभालेगी, जब तक कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण सुधार कार्यक्रम पूरा कर सुरक्षित रूप से गाजा का नियंत्रण वापस नहीं ले लेता.
10. गाजा को पुनर्निर्मित और विकसित करने के लिए ट्रंप आर्थिक विकास योजना बनाई जाएगी. इसमें उन विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी जिन्होंने मध्य पूर्व में आधुनिक सफल शहरों के विकास में योगदान दिया है. पहले से मौजूद निवेश प्रस्तावों और विकास विचारों को सुरक्षा और शासन ढांचे के साथ जोड़कर रोज़गार, अवसर और भविष्य की उम्मीदें पैदा करने की दिशा में काम किया जाएगा.
11. एक विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले देशों के साथ वरीयता प्राप्त टैरिफ और पहुंच दरों पर बातचीत की जाएगी.
12. किसी को गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. जो लोग जाना चाहें जा भी सकेंगे और लौट भी सकेंगे. लोगों को रुकने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और बेहतर गाजा बनाने का अवसर दिया जाएगा.
13. हमास और अन्य गुट शासन में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं होंगे. सभी सैन्य, आतंकवादी और आक्रामक ढांचे, जैसे सुरंगें और हथियार बनाने की फैक्ट्रियां नष्ट की जाएंगी और दोबारा नहीं बनाई जाएंगी. गाजा का निरस्त्रीकरण स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगा, जिसमें हथियारों को स्थायी रूप से निष्क्रिय करना और अंतर्राष्ट्रीय वित्तपोषित हथियार वापसी और पुनर्वास कार्यक्रम शामिल होगा.
14. क्षेत्रीय साझेदारों द्वारा यह गारंटी दी जाएगी कि हमास और अन्य गुट अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन करेंगे और नया ग़ाज़ा अपने पड़ोसियों या अपने नागरिकों के लिए कोई खतरा नहीं होगा. 15. संयुक्त राज्य अमेरिका, अरब और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक अस्थायी अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (ISF) बनाएगा, जिसे तुरंत गाजा में तैनात किया जाएगा. यह बल गाजा में प्रशिक्षित और प्रमाणित फिलिस्तीनी पुलिस बलों को प्रशिक्षण और समर्थन देगा और जॉर्डन और मिस्र से परामर्श करेगा. यह बल इजरायल और मिस्र के साथ मिलकर सीमाओं की सुरक्षा और गाजा में सामान के सुरक्षित प्रवाह को सुनिश्चित करेगा. 16. इजरायल गाजा पर न तो कब्जा करेगा और न ही उसका विलय करेगा. जैसे-जैसे ISF नियंत्रण और स्थिरता स्थापित करेगा, IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) चरणबद्ध तरीके से पीछे हटेगा. एक सुरक्षा परिधि बनी रहेगी जब तक गाजा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता. 17. अगर हमास इस प्रस्ताव को टालता या अस्वीकार करता है, तो ऊपर उल्लिखित योजनाएं, जिनमें सहायता अभियान भी शामिल है, उन क्षेत्रों में लागू की जाएंगी जिन्हें IDF से ISF को सौंपा जाएगा. 18. एक अंतरधार्मिक संवाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि फिलिस्तीनियों और इज़रायलियों के बीच सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल्यों पर आधारित मानसिकता और कथानक बदले जा सकें. 19. जैसे-जैसे ग़ाज़ा का पुनर्विकास आगे बढ़ेगा और फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण का सुधार कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू होगा, फ़िलिस्तीनी आत्मनिर्णय और राज्यत्व की दिशा में एक विश्वसनीय रास्ता खुल सकता है. 20. संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और फ़िलिस्तीनियों के बीच संवाद स्थापित करेगा ताकि शांतिपूर्ण और समृद्ध सह-अस्तित्व के लिए एक राजनीतिक क्षितिज तय किया जा सके.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।