Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Rain in many areas including Delhi, know what will be the weather in these states? | IMD
{"_id":"68dbd0c639056ffc88029067","slug":"weather-update-rain-in-many-areas-including-delhi-know-what-will-be-the-weather-in-these-states-imd-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: Delhi समते कई इलाकों में बारिश, जानें इन राज्यों का कैसा रहेगा मौसम? | IMD","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: Delhi समते कई इलाकों में बारिश, जानें इन राज्यों का कैसा रहेगा मौसम? | IMD
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 30 Sep 2025 06:14 PM IST
गर्मी के बीच एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया कई इलाकों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हुआ है या कहें तो बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में एनसीआर के कई इलाकों में काले बादलों का डेरा दिखा तो कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। जिससे त्योहार के बीच लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के अनुसार 2 अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभवाना है. IMD की मानें तो मौसम में बदलाव अचानक नहीं हुआ बल्कि दबाव वाले क्षेत्र के कारण सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में 30 सितंबर को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई.यही वजह है कि 2 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल, झारखंड बिहार और ओडिशा में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. यूपी के मौसम में बदलाव देखने को नहीं मिला है हालांकि दिल्ली से सटे इलाकों में मौसम जरूर सुहावना हुआ लेकिन बाकी इलाकों में दिन में तेज धूप निकल रही है.
बिहार की बात करें तो मॉनसून की वापसी हो चुकी है. गर्मी और उमस से बुरा हाल है. दिन में तेज धूप पड़ रही है रात में भी उमस से लोगों को जूझना पड़ रहा है। 4 और 5 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है वहीं सबसे राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी 3 अक्टूबर तक आंधी-बूंदाबांदी के आसार जताए गए है. जबकि दूसरी तरफ पश्चिमी जिलों में तापमान सामान्य से 3 और 5 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है. बरहाल उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बौछार पड़ सकती है. तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा. उत्तराखंड ने इस साल बारिश-बादल फटने के कारण भीषण तबाही का सामना किया है. हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।