Hindi News
›
Video
›
India News
›
‘I Love Muhammad’ Banner Controversy: 81 accused arrested in Bareilly in ‘I Love Muhammad’ controversy
{"_id":"68dd99bd2aacc27cc704ff1b","slug":"i-love-muhammad-banner-controversy-81-accused-arrested-in-bareilly-in-i-love-muhammad-controversy-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"‘I Love Muhammad’ Banner Controversy: बरेली में 'आई लव मुहम्मद' विवाद में 81 आरोपी हुए गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
‘I Love Muhammad’ Banner Controversy: बरेली में 'आई लव मुहम्मद' विवाद में 81 आरोपी हुए गिरफ्तार
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 02 Oct 2025 02:44 AM IST
बरेली में 'आई लव मुहम्मद' लिखे पोस्टर लहराने को लेकर हुए विवाद और उसके बाद भड़की हिंसा पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पूरी घटना को एक "सुनियोजित साजिश" करार दिया है और कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीडिया बयानों में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद, एक बड़ी भीड़ को जानबूझकर इकट्ठा किया गया, जिसमें न केवल स्थानीय लोग बल्कि बाहरी जिलों और राज्यों के लोग भी शामिल थे।
एसएसपी आर्य ने जोर देकर कहा कि यह कोई आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास था। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से एक "ऑनलाइन टूलकिट" का इस्तेमाल कर भीड़ जुटाई गई थी।
उन्होंने खुलासा किया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बरेली के अलावा शाहजहांपुर, पश्चिम बंगाल और बिहार के लोग भी शामिल हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि इस घटना को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना थी।
एसएसपी ने बताया कि जब पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया, तो उन पर पथराव किया गया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से ईंट, पत्थर, खोखा कारतूस और एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब भीड़ हिंसक हो गई और समझाने के प्रयास विफल रहे, तो पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया।
एसएसपी आर्य ने जानकारी दी कि इस मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान और महासचिव डॉ. नफीस खान समेत कई मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि प्रदर्शन में नाबालिग बच्चों को आगे किया गया, जो किशोर न्याय अधिनियम (जेजे एक्ट) के तहत एक अपराध है।
एसएसपी ने जनता को आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्य के बयानों से यह स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले रहा है और शांति व्यवस्था भंग करने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटेगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।