प्रदोष काल में रावण दहन का शुभ मुहूर्त होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं दशहरे के दिन यानि कि आज रावण दहन कितने बजे होगा। दरअसल दक्षिण भारत में ये दिन आयुध पूजा के रूप में भी मनाया जाता है, इतना ही नहीं इस दिन सरस्वती विसर्जन और दुर्गा विसर्जन किया जाता है। दशहरा पर्व की सबसे मुख्य परंपरा होती है रावण दहन। इस दिन रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाकर उनका दहन किया जाता है। चलिए आपको बताते हैं रावण दहन का मुहूर्त क्या रहेगा।
अस्त्र शस्त्र पूजा का मुहूर्त- दोपहर 1 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इसकी अवधि 2 घंटे 22 मिनट की रहेगी.
पूजन का मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा, जिसकी अवधि 47 मिनट की रहेगी.
वाहन खरीदने का मुहूर्त- आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.
रावण दहन का मुहूर्त- प्रदोष काल का समय सूर्यास्त के बाद शुरू होता है. आज सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा और इसी के बाद से रावण दहन भी शुरू हो जाएगा.
रावण दहन को बुराई का पूर्ण अंत करने का प्रतीक भी माना जाता है. इसीलिए इसे दहन कहा जाता है, क्योंकि दहन का अर्थ है नकारात्मकता को खत्म करना।