Hindi News
›
Video
›
India News
›
Russia Ukraine War: Putin gave a big warning to Trump, dispute over US Tomahawk Missile.
{"_id":"68e4b821258b447fb504dd99","slug":"russia-ukraine-war-putin-gave-a-big-warning-to-trump-dispute-over-us-tomahawk-missile-2025-10-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Russia Ukarine War: पुतिन ने ट्रंप को दी बड़ी चेतावनी, US के Tomahawk Missile पर तकरार।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Russia Ukarine War: पुतिन ने ट्रंप को दी बड़ी चेतावनी, US के Tomahawk Missile पर तकरार।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 07 Oct 2025 12:20 PM IST
पुतिन ने एक बार फिर ट्रंप को चेतावनी दे डाली है, आखिर क्यों बार- बार ट्रंप पुतिन से सुन रहे है। पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं। वैश्विक ताकतों के टकराव और लंबे समय से जारी संघर्षों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति की तो वाशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंधों खराब हो जाएंगे। सितंबर के अंत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि व्हाइट हाउस कीव को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा। एक मिसाइल की कीमत 11.44 करोड़ रुपये है। इनकी मारक क्षमता 2,500 किलोमीटर है, जिससे ये मिसाइलें मॉस्को और उसके बाहर भी हमला कर सकेंगी।पुतिन ने शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा कि ट्रंप का ऐसा कदम हमारे संबंधों को बर्बाद कर देगा। इससे पहले बृहस्पतिवार को वल्दाई डिस्कशन क्लब में रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि यूक्रेनी सेना अमेरिकी सैन्यकर्मियों की प्रत्यक्ष भागीदारी के बिना इन मिसाइलों का संचालन नहीं कर सकेगी।रूस की ताकत का उल्लेख करते हुए पुतिन ने कहा, अमेरिकी टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति युद्ध के मैदान में शक्ति संतुलन को नहीं बदलेगी।
यह भी कहा कि रूस की वायु रक्षा प्रणालियां पहले से इसी तरह के पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति के अनुकूल हो चुकी हैं।स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार, टॉमहॉक मिसाइलों की डिलीवरी पर बहस पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बैठक के बाद शुरू हुई थी। जेलेंस्की ने उस मुलाकात के दौरान विशेष रूप से मिसाइलों का अनुरोध किया था। इससे पहले 3 अक्टूबर को भी ट्रंप को पुतिन ने चेताया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को खुली चेतावनी दे डाली है। ट्रंप को पुतिन ने कहा कि भारत और पीएम मोदी से उलझना मुश्किल हो सकता है। रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को दो टूक कह दिया कि भारत को रूसी तेल न खरीदने का दबाव मत डालो। हालांकि इसी दौरान पुतिन ने यूरोप पर सैन्य खर्च के नाम पर उन्माद भड़काने का आरोप लगाया। दरअसल, भारत और पीएम मोदी पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया.
ट्रंप टैरिफ को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय लोग कभी अपमान स्वीकार नहीं करेंगे. मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं, वो ऐसा नहीं कर सकते. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर पुतिन ने इशारों में जवाब दिया. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत झुकने वाला नहीं है. पुतिन ने वाल्दाई डिस्कशन ग्रुप में कहा कि रूसी तेल के बिना वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा और यदि इसकी आपूर्ति बंद हो जाती है, तो तेल की कीमतें प्रति बैरल 100 डालर से भी ऊपर बढ़ सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ बीते दिनों भारी टैरिफ लगाए हैं। अमेरिका द्वारा भारत पर रूस से तेल की खरीद बंद करने का दवाब डाला जा रहा है। पुतिन ने भारत और चीन पर रूस के साथ ऊर्जा संबंध तोड़ने के लिए दबाव डालने के लिए अमेरिका के प्रयासों की आलोचना की है। पुतिन ने ये भी चेतावनी दी है कि इस तरह की कार्रवाई वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।