Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Elections 2025: As soon as the election dates were announced, Jitan Ram Manjhi made this big demand!
{"_id":"68e439552e7b9ca8fb046e65","slug":"bihar-elections-2025-as-soon-as-the-election-dates-were-announced-jitan-ram-manjhi-made-this-big-demand-2025-10-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Elections 2025: चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जीतनराम मांझी ने कर दी ये बड़ी मांग!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Elections 2025: चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जीतनराम मांझी ने कर दी ये बड़ी मांग!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 07 Oct 2025 03:19 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "चुनाव आयोग ने बहुत बुद्धिमत्ता से 2 चरण में चुनाव की घोषणा की है। ज्यादा से ज्यादा चरण में चुनाव होने से बूथ लुटेरे लोगों को ज्यादा मौका मिलता था। कम चरण में बूथ लुटेरों का काम नहीं बनेगा... चुनाव अच्छे से होगा और बिहार में फिर NDA की सरकार बनेगी।"
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके एनडीए (NDA) के प्रति एकजुटता व्यक्त की हालांकि, इस घोषणा के साथ ही उनकी पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव भी बना रही थी। उनकी पार्टी का लक्ष्य राज्यस्तरीय दल का दर्जा हासिल करना है, जिसके लिए उन्हें कुछ निश्चित संख्या में विधायकों की जरूरत है। इसी कारण वे एनडीए से कम से कम 15 सीटें चाहते थे ताकि उनके 7-8 विधायक जीत सकें।
उन्होंने यह भी कहा है कि यदि एनडीए में उन्हें 15-20 सीटें नहीं मिलती हैं, तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती है ताकि वे 6% वोट शेयर लाकर मान्यता प्राप्त कर सकें। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एनडीए के प्रति एकजुटता जताई और कहा कि "एनडीए संग हम तैयार हैं।" उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि उनकी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या में विधायक हों (लगभग 20) ताकि वे अपनी पार्टी के कार्यक्रम और अपने मुख्यमंत्रित्व काल के लंबित निर्णयों को लागू करवा सकें।इसके लिए उनकी पार्टी को कुल डाले गए वोटों का कम से कम 6% वोट हासिल करना होगा या 7-8 विधायक चुनाव जीतकर आने चाहिए।उनका मानना है कि कम से कम 20 सीटों पर लड़ने से वे लगभग 10-15 विधायक जिता सकते हैं और पार्टी को मान्यता मिल जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।