Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kiren Rijiju sharply retorts to Rahul Gandhi's 'vote chori' allegations
{"_id":"690b48974bb8390609097a51","slug":"kiren-rijiju-sharply-retorts-to-rahul-gandhi-s-vote-chori-allegations-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"'इनका बम फटता क्यों नहीं?', राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोपों पर किरेन रिजिजू का तीखा पलटवार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'इनका बम फटता क्यों नहीं?', राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोपों पर किरेन रिजिजू का तीखा पलटवार
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Wed, 05 Nov 2025 06:22 PM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि चुनाव के दौरान राहुल गांधी विदेश घूमने चले जाते हैं तो जीतेंगे कहां से। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में मतदान है और ये हरियाणा चुनाव की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'ये बताते हैं कि हाइड्रोजन बम फटेगा, लेकिन इनका एटम बम फटता क्यों नहीं है?'
राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, "बिहार में चुनाव प्रचार चल रहा है तो वे कोलंबिया चले गए। वे विदेश जाते रहते हैं और विदेश से जो प्रेरणा मिलती है। उसे लेकर वे आपका समय बर्बाद करते हैं। नेता प्रतिपक्ष को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए फिजूल की बातों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।" किरेन रिजिजू ने दावा करते हुए कहा कि, "राहुल गांधी सिर्फ़ भाजपा को ही नहीं, बल्कि हमारे देश की व्यवस्था और उसकी संस्थाओं की विश्वसनीयता को भी निशाना बना रहे हैं। भारत और विदेशों में ऐसे कई लोग हैं, जो भारत की छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए राहुल गांधी को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।"
किरेन रिजिजू ने कहा कि, 'हाल ही में कांग्रेस के एक नेता ने पार्टी से इस्तीफा दिया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हरियाणा में तालमेल ही नहीं है तो वे कैसे जीत सकते हैं? यहां राहुल गांधी चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। अगर वे इस तरह से बात करेंगे तो उन पर कौन विश्वास करेगा। कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं कि जब तक राहुल गांधी नेता रहेंगे तब तक कांग्रेस पार्टी नहीं जीत सकती।' किरेन रिजिजू ने अपने बयान में यह भी कहा कि, 'राहुल गांधी ने एग्जिट पोल में जीत का दावा किया, लेकिन 2004 के चुनाव में हम भी एग्जिट पोल में जीत रहे थे, लेकिन हमने तो उसका रोना नहीं रोया। एग्जिट पोल को कभी गाली नहीं दी। जब राहुल गांधी के पक्ष में एग्जिट पोल जाते हैं तो वे अच्छा बताते हैं और जब विरोध में जाता है तो गाली देते हैं। ये बताते हैं कि हाइड्रोजन बम फटेगा, लेकिन इनका एटम बम फटता क्यों नहीं है?'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।