Hindi News
›
Video
›
India News
›
Mumbai Train Accident: Two killed, three injured in local train accident near Sandhurst Road railway station
{"_id":"690d042915d04f48730f4703","slug":"mumbai-train-accident-two-killed-three-injured-in-local-train-accident-near-sandhurst-road-railway-station-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mumbai Train Accident: सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन हादसे में दो की मौत, तीन घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai Train Accident: सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन हादसे में दो की मौत, तीन घायल
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 07 Nov 2025 03:30 AM IST
Link Copied
मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार (6 नवंबर 2025) की शाम को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें कई यात्री एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई। इस हादसे में दो से चार यात्रियों की मौत होने की खबर है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
यह हादसा सेंट्रल रेलवे के कर्मचारियों द्वारा अचानक की गई हड़ताल के कारण हुआ, जिसने व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया था। यह हड़ताल मुंब्रा में जून में हुए एक पिछले रेल हादसे के संबंध में दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में की गई थी।
ट्रेन सेवाएं बाधित होने और लंबे इंतजार के कारण, कई यात्री स्टेशनों पर भारी भीड़ से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर चलकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे थे। बताया जा रहा है कि सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास, ट्रैक पर चल रहे यात्रियों का एक समूह अंबरनाथ की ओर जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन सेवाओं के दोबारा शुरू होते ही यह हादसा हुआ। घायलों को तुरंत पास के जे. जे. अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा में अफरा-तफरी और व्यवधान उत्पन्न हो गया था।
मध्य रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, "सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास पटरियों पर चल रहे चार लोग ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गए। सभी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हम एक बार फिर सभी यात्रियों और निवासियों से अनुरोध करते हैं कि किसी भी परिस्थिति में पटरियों को पार करने या उन पर चलने से बचें
यह हादसा सेंट्रल रेलवे के कर्मचारियों द्वारा अचानक की गई हड़ताल के कारण हुआ, जिसने व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया था। यह हड़ताल मुंब्रा में जून में हुए एक पिछले रेल हादसे के संबंध में दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में की गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।