संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर का संबोधन भी हुआ।इस कार्यक्रम में संबोधन देते समय प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों द्वारा शामिल ना होने पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल का नहीं था। किसी प्रधानमंत्री का नहीं था स्पीकर की गरिमा थी और सबको इसका पालन करना चाहिए।
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो दल लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हैं वो भला लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं। कांग्रेस का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक राजनीतिक दल पार्टी फॉर द फैमिली बाय द फैमिली के लिए ही है सुनिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा
आपको बता दें कि संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था ,जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे ।कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।
Next Article
Followed