Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi in Varanasi: 4 Vande Bharat trains will be presented from Kashi, Yogi will also be present with PM Mod
{"_id":"690eb6d10eae928e220a57ae","slug":"pm-modi-in-varanasi-4-vande-bharat-trains-will-be-presented-from-kashi-yogi-will-also-be-present-with-pm-mod-2025-11-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi in Varanasi: काशी से 4 वंदे भारत ट्रेन की सौगात,पीएम मोदी संग योगी भी मौजूद | CM yogi","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi in Varanasi: काशी से 4 वंदे भारत ट्रेन की सौगात,पीएम मोदी संग योगी भी मौजूद | CM yogi
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 08 Nov 2025 08:49 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। वे आज चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बंगलूरू रूटों पर चलेंगी। कल देर रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आगामी कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की। बनारस-खजुराहो वंदे भारत वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट समेत देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन 7:45 घंटे में यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर के यात्रियों को काफी लाभ पहुंचाएगी।फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस मार्ग पर सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी, जो 6: 40 घंटे में यात्रा पूरी करेगी। एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के बठिंडा और पटियाला के बीच संपर्क को मजबूत करेगी। दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बंगलूरू वंदे भारत यात्रा के समय को दो घंटे से अधिक कम कर देगी, जिससे यात्रा 8:40 मिनट में पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना माैजूद रहेंगे।
फिरोजपुर-दिल्ली की यात्रा सिर्फ 6.40 घंटे में होगी पूरी...फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस मार्ग पर सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी, जो 6.40 घंटे में यात्रा पूरी करेगी। एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के बठिंडा और पटियाला के बीच संपर्क को मजबूत करेगी। इससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने, सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने और राष्ट्रीय बाजारों के साथ अधिक एकीकरण को बढ़ावा देने की उम्मीद है। दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बंगलूरू वंदे भारत यात्रा के समय को दो घंटे से अधिक कम कर देगी, जिससे यात्रा 8.40 मिनट में पूरी हो जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेन प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी, जिससे पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों को तेज और अधिक आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। शुक्रवार की देर शाम एयरपोर्ट से लेकर बरेका गेस्ट हाउस तक कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री की फ्लीट गुजरी। आगमन से पूर्व राहगीरों के बैग तक चेक किए गए। फुलवरिया फोरलेन से लहरतारा और मंडुवाडीह क्षेत्र तक सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने फ्लीट गुजरने तक लोगों को बैरिकेडिंग के जरिये जहां तहां रोक दिया। बरेका गेस्ट हाउस में बाहरियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। बरेका के सभी गेट पर पुलिसकर्मियों की कड़ी निगरानी है। बरेका गेस्ट हाउस को जोड़ने वाले मार्ग पर एसपीजी तैनात है। वहीं, बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है।
किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। यहां तक की प्रथम प्रवेश द्वार के पास भी वाहन स्टैंड को हटा दिया गया। शनिवार की सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर खजुराहो के लिए रवाना करेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी अधिकारियों ने सुबह के समय बनारस स्टेशन के कोने-कोने तक की जांच की। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से लेकर रेलवे सुरक्षा तंत्र भी सतर्क है। एसपीजी और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर डेरा डाल दिया है। सुबह के समय टिकट पास देखने के बाद ही अतिथियों और अन्य यात्रियों को द्वितीय प्रवेश द्वार से प्लेटफाॅर्म संख्या आठ की ओर भेजा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।