Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Sonam's brother makes a shocking claim after the arrest of Shilom and Balbir!
{"_id":"6858588300b09a0b990ff663","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-sonam-s-brother-makes-a-shocking-claim-after-the-arrest-of-shilom-and-balbir-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: शीलोम-बलबीर की हुई गिरफ्तारी के बाद सोनम के भाई चौंकान वाला दावा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: शीलोम-बलबीर की हुई गिरफ्तारी के बाद सोनम के भाई चौंकान वाला दावा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 23 Jun 2025 12:54 AM IST
Link Copied
मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को शिलांग पुलिस ने इंदौर से एक प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर को गिरफ्तार किया. इसके बाद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने बयान देकर पूरे मामले को नई दिशा दे दी. उन्होंने कहा कि वह शीलोम जेम्स और बलबीर अहिरवार को पहले से नहीं जानते हैं गोविंद रघुवंशी ने कहा, "हमारे परिवार का इन लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. हमें इस हत्याकांड की खबर भी मीडिया से ही मिली थी. सोनम के पास लाखों रुपए कैश होने की बात झूठी है. इसके साथ ही समलैंगिक संबंधों को लेकर जो कहानियां फैलाई जा रही हैं, वो महज अफवाह हैं.
हमारी बहन को बेवजह घसीटा जा रहा है. हमारे परिवार का चरित्र हनन किया जा रहा है, जिससे बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि उनका परिवार इस घटना से बेहद दुखी है. पुलिस अपनी जांच पूरी स्वतंत्रता से करे, लेकिन बिना तथ्यों के किसी के चरित्र पर उंगली न उठाई जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राजा रघुवंशी के परिवार को उनके परिवार से कोई शिकायत है, तो वह उनका अधिकार है, लेकिन उनके परिवार को इस हत्याकांड की कोई जानकारी नहीं थी. यह बात कि उनकी मां को पहले से कुछ पता था, पूरी तरह गलत है. इधर, शिलांग पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. एसआईटी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के देवास जिले के भौंरासा टोल प्लाजा से प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स को गिरफ्तार किया. वह भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद रविवार सुबह बलबीर अहिरवार उर्फ बल्ला नामक चौकीदार को गिरफ्तार किया गया.
वह उसी इमारत का सुरक्षा गार्ड था, जिसमें बने फ्लैट में सोनम वारदात के बाद रुकी थी शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि शीलोम जेम्स और बलबीर को इंदौर की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से शिलांग ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगा जाएगा. इसी बीच, रविवार को पुलिस शीलोम को लेकर उस फ्लैट में पहुंची, जहां सोनम रुकी थी. वहां से एक काले बैग के जले हुए अवशेष मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है बताते चलें कि 11 मई को राजा और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी. इसके बाद वे हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां से राजा 23 मई को लापता हो गया. 2 जून को उसका शव मेघालय के सोहरा में एक झरने के पास खाई से बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि सोनम ने सुपारी किलर के जरिए अपने पति की हत्या करवाई थी. इस केस में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
पूछताछ से बचने के लिए शिलोम फोन बंद करके फरार होने लगा लेकिन शिप्रा थाना पुलिस ने टोल नाके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बैग छिपाने की बात कबूल कर ली। उसे मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। अब तक की जांच में यह स्पष्ट है कि शिलोम ने साक्ष्य छिपाने और आरोपी को पनाह देने में अहम भूमिका निभाई है। इसी के चलते उसे केस में सह-अभियुक्त बनाया गया है। उसे भी जल्दी ही शिलांग पुलिस अपने साथ ले जाएगी। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरामें बसे नोंग्रियाट गांव में 23 मई को राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी एक होमस्टे से चेकआउट करने के कुछ ही घंटों बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ, जिसने मामले को नए मोड़ पर ला खड़ा किया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि, सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। इस योजना में उसके सहयोगी के रूप में उसके प्रेमी राज कुशवाह, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान को
सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा है। जांच अभी जारी है और पुलिस साजिश के हर पहलू की गहराई से छानबीन कर रही है। इसी सिलसिले में ये दो नई गिरफ्तारियां की गई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।