Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav attacks CM Nitish, NDA leaders retaliate!
{"_id":"68571266b9b05d97b6059752","slug":"bihar-election-2025-tejashwi-yadav-attacks-cm-nitish-nda-leaders-retaliate-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, NDA के नेताओं ने किया पलटवार!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, NDA के नेताओं ने किया पलटवार!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 22 Jun 2025 01:43 AM IST
बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि JDU के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे, ये तय है। संजय झा को लेकर राजद नेता ने कहा कि संजय झा बीजेपी-आरएसएस के आदमी हैं और वे अरुण जेटली कोटे से जेडीयू में हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि “मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, हमारी मांगें थीं चाहे वृद्धा पेंशन हो या विधवा पेंशन उसे बढ़ाया जाए लेकिन नीतीश कुमार ने 20 साल से इसे नहीं बढ़ाया। हमने तय किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो इसे 400 से बढ़ाकर 1500 करेंगे, हमने इसे हर मंच पर रखा। मौजूदा सरकार के पास कोई विजन नहीं है, वे थके हुए लोग हैं, उन्हें बिहार के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है, उनका जाना तय है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आने वाली है, इसलिए वे टेंशन में पेंशन बढ़ा रहे हैं। यह सरकार घबराई हुई है क्योंकि वह जाने वाली है, इसलिए वे हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, उनके पास अपना कोई विजन नहीं है। मुख्यमंत्री ‘टायर्ड’ हैं, एक उपमुख्यमंत्री ‘फाउल माउथ’ हैं एक उपमुख्यमंत्री ‘लाउड माउथ’ हैं, वे सिर्फ लालू जी और तेजस्वी को गाली देते हैं। जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि “निश्चित तौर पर बिहार के लोग जानते हैं कि चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनेंगे और यह अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है, एक नहीं कई बार उन्होंने कहा है कि अभी चुनाव है तो मुख्यमंत्री को साथ लेकर चलेंगे लेकिन चुनाव के बाद पता नहीं कौन मुख्यमंत्री होगा। भाजपा ने JDU को हाईजैक कर रखा है।
बता दें कि तेजस्वी का यह बयान उस समय आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। उनके इस दावे का मकसद JDU कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच यह संदेश देना है कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी पर पूर्ण नियंत्रण नहीं रखते और BJP के इशारों पर चल रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।