Hindi News
›
Video
›
India News
›
Air India Flight: Bird collides with Air India plane, flight narrowly escapes
{"_id":"68557464944c33d4ba0d2637","slug":"air-india-flight-bird-collides-with-air-india-plane-flight-narrowly-escapes-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Air India Flight: एअर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बची फ्लाइट!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India Flight: एअर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बची फ्लाइट!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Fri, 20 Jun 2025 08:17 PM IST
शुक्रवार को उस वक्त एक और बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एअर इंडिया का एक विमान पक्षी से टकरा गया। एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2470 एक पक्षी से टकरा। जिसके बाद फ्लाइट की रिटर्न जर्नी रद्द कर दी गई। एअरलाइन की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और पक्षी के टकराने का पता पुणे में उतरने के बाद चला। एअर इंडिया का कहना है कि फिलहाल विमान को रोक दिया गया है और इंजीनियरिंग की टीम इसकी गहन जांच कर रही है। एअर इंडिया के बयान में कहा गया कि पुणे से दिल्ली के लिए 20 जून को निर्धारित उड़ान संख्या AI2470 को पक्षी टकराने की वजह से रद्द कर दिया गया है। इसका पता विमान के पुणे में सुरक्षित लैंडिंग के बाद चला।
एअरलाइन ने इस बात की जानकारी दी है कि वहां फंसे हुए यात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं कर रही है। एयरलाइन ने कहा कि कैंसिलेशन या कॉम्प्लीमेंट्री रिशेड्यूलिंग पर यात्रियों को रिफंड की पेशकश भी की जा रही है, अगर वो इसका विकल्प चुनते हैं। साथ ही, यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद में बीते 12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के साथ हुए हादसे को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन देश का नागरिक उड्डयन क्षेत्र अभी तक उस त्रासदी से उबर नहीं पाया है। हादसे के बाद से 80 से ज्यादा एअर इंडिया फ्लाइट्स अब तक रद्द हो चुकी हैं। एअर इंडिया हादसे का असर भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र पर बहुत गहरा हुआ है, जिससे उबरने में समय लग सकता है। इससे पहले एअर इंडिया ने गुरुवार को कहा था कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 इंटरनेशनल हवाई रूट पर फ्लाइट कम की जाएंगी। इस दौरान 3 विदेशी मार्गों पर फ्लाइट कैंसिल रहेंगी। अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद एयरलाइन ने कहा कि इस फैसले का मसकसद कार्यक्रम स्थिरता बहाल करना है। इसके साथ ही यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।