Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ahmedabad Plane Crash: Mother fought with fire to save her son Akash, mother was in agony seeing him burning a
{"_id":"6854ad08296346147b0d7933","slug":"ahmedabad-plane-crash-mother-fought-with-fire-to-save-her-son-akash-mother-was-in-agony-seeing-him-burning-a-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: बेटे आकाश को बचाने आग से भी भिड़ गई थी मां,जिंदा जलते देख तड़प गई मां!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ahmedabad Plane Crash: बेटे आकाश को बचाने आग से भी भिड़ गई थी मां,जिंदा जलते देख तड़प गई मां!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 20 Jun 2025 07:45 AM IST
Link Copied
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला जलते विमान के पास से भागती नजर आती है. लपटों के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना उस मां ने अपने जिगर के टुकड़े को बचाने की कोशिश की. उस बहादुर मां का नाम सीताबेन है.जैसे ही विमान क्रैश हुआ सीताबेन ने बिना कुछ सोचे-समझे अपने 15 साल के बेटे आकाश को बाहों में भर लिया और जलती आग से दूर भागने लगीं. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया मां की ममता हार गई और आकाश हादसे का शिकार हो गया.सीताबेन खुद 50 प्रतिशत तक झुलस चुकी हैं और फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं. परिवार वालों ने बताया कि आकाश को बचाने की कोशिश में सीताबेन ने अपनी परवाह तक नहीं की. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए रूपाणी परिवार से मुलाकात की और संवेदना जाहिर की. पूरा अहमदाबाद इस हादसे के बाद सदमे में है. सीताबेन के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी है और हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है. अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो लोगों को बार-बार सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर मां की ममता इतनी ताकतवर कैसे हो सकती है कि वो अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूद जाती है? इस हादसे ने भले ही आकाश को छीन लिया हो, लेकिन सीताबेन की ममता हमेशा लोगों को इंसानियत की मिसाल देती रहेगी.दुख की बात ये है कि आकाश की जान नहीं बच पाई। वहीं सीताबेन 50% तक झुलस गई हैं और अभी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनके परिवार का कहना है कि उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे बेटे के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है- आखिर एक मां के प्यार में कितनी ताकत होती है? सीताबेन का बेटा भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी ममता की मिसाल लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।