Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Shillong Police reaches Raj Kushwaha's house, new twist in Raja-Sonam case!
{"_id":"6853a88fe54a5a4fe50004b6","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-shillong-police-reaches-raj-kushwaha-s-house-new-twist-in-raja-sonam-case-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case:Raj Kushwaha के घर पहुंची शिलांग पुलिस, राजा-सोनम केस में नया मोड़!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case:Raj Kushwaha के घर पहुंची शिलांग पुलिस, राजा-सोनम केस में नया मोड़!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: श्रुति Updated Thu, 19 Jun 2025 11:35 AM IST
Link Copied
राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों का एक तरफ जहां शिलांग में पुलिस रिमांड ले रही है तो दूसरी तरफ शिलांग से अफसरों की एक टीम हत्याकांड से जुड़े सबूत जुटाने के लिए इंदौर में डेरा डाले हुए है। दो दिन से अफसरों ने राजा से लेकर सोनम के परिजनों से बात की। दफ्तर, गोड़ाउन पर भी तलाशी लेने पहुंची। बुधवार रात वह हत्या के मास्टरमाइंड राज कुशवाहा के घर भी पहुंची। नंदबाग में रहने वाले राज के यहां सोनम पांच दिन रुकी थी।
अफसरों ने घर की तलाशी ली और कुछ महत्पवूर्ण सबूत वे अपने साथ ले गए। अपने घर सोनम को रुकवाने के लिए राज ने अपनी दोनो बहन और मां को यूपी के पैतृक गांव रामपुर में भेज दिया था। पांच दिन के बाद सोनम फ्लैट में रहने चली गई थी। रात को राज के घर शिलांग से आए अधिकारी पहुंचे और दोनों बहनों व मां से बात की। मां ने उन्हें कहा कि बेटा राज यह हत्या नहीं कर सकता। उसे सोनम ने उकसाया है। अफसरों ने यह भी पूछा कि राज ने गांव क्यों भेजा था। एक घंटे तक तलाशी और पूछताछ के बाद अफसर लौट गए।
साथ ही आपको बताते चले कि रामपुर गांव मेें रहने वाली राज कुशवाहा की दादी का बुधवार को निधन हो गया। राज की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद से ही उसकी दादी सदमे में आ गई थी। उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया था। बुधवार को उनका निधन हो गया, हालांकि इंदौर से भी राज के परिजन नहीं जा पाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।