राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। मेघालय पुलिस आरोपियों को लेकर सीन रीक्रिएट करने के लिए सोहरा ले गई। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के सभी आरोपियों को मंगलवार को सोहरा ले गई, जिसमें उनकी पत्नी सोनम भी शामिल हैं। राजा की 23 मई को पूर्वोत्तर राज्य में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। हत्या के सिलसिले में उनकी पत्नी सोनम, उनके कथित प्रेमी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में क्राइम सीन रीक्रिएशन पर एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सिम ने कहा, 'रीक्रिएशन बहुत सफल रहा। अब हमें बहुत स्पष्ट तस्वीर मिल गई है। एसआईटी ने आज कई जगहों का दौरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने यह कैसे किया। हमने पार्किंग स्थल से शुरुआत की, जहां उन्होंने अपने दोपहिया वाहन रखे थे। हम व्यू-पॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था। तीन वार किए गए- पहला विशाल ने, दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया। हमने पाया कि एक और चाकू अभी भी बरामद किया जाना है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आरोपियों ने फिर से बताया कि उन्होंने चाकू कैसे फेंका। एसडीआरएफ दूसरा हथियार बरामद करने की कोशिश कर रहा है। हमने पता लगाया है कि राजा के मोबाइल फोन का क्या हुआ। इसे सोनम ने और फिर विशाल ने क्षतिग्रस्त किया। यह पूरी घटना दोहराई गई और यहां से उनका निकलना भी।'
एसपी ईस्ट खासी हिल्स ने कहा, 'हमने पता लगाया है कि पीड़ित को हथियार से मारा गया था। पहला वार विशाल उर्फ विक्की ने किया था। जब राजा को मारा गया और खून निकला, तो सोनम मौके से दूर चली गई। तीनों आरोपियों ने शव को नीचे फेंक दिया।'
राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग जलप्रपात के पास खाई में मिला था। सोनम 9 जून की सुबह करीब 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। यहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
Next Article
Followed