Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Returns From G7: Differences between Emmanuel Macron and Trump on Iran-Israel ceasefire.
{"_id":"6851771a9f6947d63607ce50","slug":"trump-returns-from-g7-differences-between-emmanuel-macron-and-trump-on-iran-israel-ceasefire-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Returns From G7: इमानुएल मैक्रों और ट्रंप के बीच ईरान-इस्राइल के सीजफायर पर मतभेद।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Returns From G7: इमानुएल मैक्रों और ट्रंप के बीच ईरान-इस्राइल के सीजफायर पर मतभेद।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 17 Jun 2025 07:39 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन से उनके लौटने का निश्चित रूप से युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है। यह उससे कहीं ज्यादा बड़ी बात है। उन्होंने इस पर अधिक स्पष्टीकरण दिए बिना राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाई। ट्र्रंप ने क्या कहा?ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'प्रचार चाहने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस डीसी जा रहा हूं, ताकि इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध विराम पर काम कर सकूं। गलत!
उन्हें नहीं पता कि मैं अब वॉशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका निश्चित रूप से युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है। इससे कहीं ज्यादा बड़ा और जरूरी काम है। चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में इमैनुएल हमेशा गलत ही बोलते हैं। देखते रहिए!' इससे पहले मैक्रों ने कहा कि ट्रंप का लक्ष्य ईरान और इस्राइल के बीच शांति समझौता कराना है। उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, 'वास्तव में मुलाकात का प्रस्ताव है। युद्ध विराम कराने और फिर व्यापक चर्चा शुरू करने के लिए विशेष रूप से प्रस्ताव दिया गया था।'
दावा किया गया कि ट्रंप के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची परमाणु समझौते और संघर्ष को समाप्त करने पर चर्चा करने के लिए मुलाकात कर सकते हैं।इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष पांचवें दिन भी थमता नहीं दिख रहा है। दोनों ही देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। हताहतों की संख्या बढ़ रही है। इस्राइल में कम से कम 24 और ईरान में 224 लोगों की मौत की खबर है। इस्राइल के हमलों ने तेहरान के अलावा ईरान के रणनीतिक स्थानों, मिसाइल भंडारण बंकर, लांचर और परमाणु सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया। इस्राइल ने ईरान के शीर्ष सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों को मार गिराया है। जवाब में ईरान ने इस्राइल में हाइफा, तेल अवीव और यरुशलम को नुकसान पहुंचाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।