Hindi News
›
Video
›
India News
›
Air India flight coming from San Francisco to Mumbai landed in Kolkata
{"_id":"6850fb5d86a9da81fd0b97fe","slug":"air-india-flight-coming-from-san-francisco-to-mumbai-landed-in-kolkata-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट कोलकाता में उतरी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट कोलकाता में उतरी
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 17 Jun 2025 10:51 AM IST
एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी। एक और डरावनी सुबह। और एक बार फिर, सवाल—क्या उड़ान अब भरोसेमंद नहीं रही?
मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI180 में यात्रियों को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब उन्हें अचानक विमान से उतरने का निर्देश दिया गया। सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही इस फ्लाइट के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी।
इस घटना ने न सिर्फ यात्रियों को असहज कर दिया, बल्कि बीते कुछ दिनों में लगातार सामने आई चार अलग-अलग विमान घटनाओं की कड़ी में एक और कड़ी जोड़ दी। अहमदाबाद हादसे के सदमे से देश अभी उभरा भी नहीं है कि लगातार हो रही इन गड़बड़ियों ने हवाई सुरक्षा पर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI180, जो सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए रवाना हुई थी, ने निर्धारित समय अनुसार मंगलवार को सुबह 12:45 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड किया।
हालांकि, लैंडिंग के कुछ ही देर बाद ग्राउंड स्टाफ को बाएं इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिले।
विमान ने उड़ान नहीं भरी और लगभग सुबह 5:20 बजे यात्रियों को विमान से नीचे उतरने को कहा गया। कैप्टन ने यात्रियों को सूचित किया कि यह फैसला “उड़ान सुरक्षा के लिहाज से” लिया गया है।
पिछले हफ्ते ही एअर इंडिया की AI-171 फ्लाइट, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रही थी, बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
उस हादसे में 242 में से 241 लोग मारे गए थे। हादसे के बाद देशभर में यात्रियों के मन में डर का माहौल बना हुआ है।
अब कोलकाता की घटना ने उसी डर को और गहरा कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने इस तकनीकी खराबी को “भविष्य की बड़ी दुर्घटना का संकेत” कहा है।
लगातार उड़ानों में दिक्कत – क्या सिर्फ संयोग?
1. दिल्ली जा रही फ्लाइट की आपात वापसी
एक दिन पहले ही, हांगकांग से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा।
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के संकेत मिले, जिसके चलते फ्लाइट को सुरक्षित रूप से हांगकांग एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
2. लंदन से चेन्नई आ रही फ्लाइट में भी परेशानी
रविवार को ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA35, जो लंदन से चेन्नई जा रही थी, ने उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद फ्लैप सिस्टम में खराबी महसूस की।
विमान को डोवर की खाड़ी पर 30 मिनट तक होल्डिंग पैटर्न में घुमाया गया, और हवा में ही अतिरिक्त ईंधन गिराकर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।
3. लुफ्थांसा फ्लाइट को मिला बम की धमकी वाला ईमेल
इसी दिन, जर्मनी से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा फ्लाइट LH752 को उड़ान के दौरान बम की धमकी वाला ईमेल मिला।
इसके बाद एसओपी के तहत आकलन समिति का गठन हुआ और फ्लाइट को यू-टर्न लेकर फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा।
4. लखनऊ में विमान के पहियों से निकला धुआं
15 जून की सुबह, जेद्दा से लखनऊ पहुंच रहे एक सऊदी विमान के लैंडिंग के समय पहियों से धुआं निकलता देखा गया।
हालांकि, एयरपोर्ट की अग्निशमन टीम ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया और किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
विशेषज्ञों का मानना है कि हाल ही की घटनाएं केवल संयोग नहीं हो सकतीं। ड्रीमलाइनर जैसे एडवांस विमानों में इतनी बार तकनीकी दिक्कतें सामने आना एक गंभीर संकेत है।
एविएशन सुरक्षा विशेषज्ञ कप्तान अशोक भल्ला का कहना है,
“हमें यह समझना होगा कि क्या रखरखाव में कोई चूक हो रही है, या पायलटों को समय पर प्रशिक्षण नहीं मिल रहा। लगातार हो रही घटनाएं विमानन प्रणाली की कमजोरी का संकेत हो सकती हैं।”
अब यात्रियों और नागरिक संगठनों की मांग है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) तत्काल एअर इंडिया और अन्य एयरलाइनों के विमानों का तकनीकी ऑडिट करे।
अब सवाल यह नहीं कि अगली फ्लाइट समय से चलेगी या नहीं, सवाल यह बन गया है कि अगली फ्लाइट सुरक्षित होगी या नहीं।
कोलकाता की घटना, अहमदाबाद हादसा, और बाकी घटनाओं ने एक साथ मिलकर भारतीय विमानन क्षेत्र को संदेह और संकट के मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।
आकाश को फिर भरोसेमंद बनाने की जिम्मेदारी अब विमानन एजेंसियों और सरकार की है, ताकि अगली बार कोई बच्चा अपनी मां से फ्लाइट में बैठते वक्त ये न पूछे—“मम्मी, हम सुरक्षित पहुंच जाएंगे ना?”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।