Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indigo Flight Emergency Landing: Kochi to Delhi flight made an emergency landing in Nagpur.
{"_id":"6851496545d63042b408b252","slug":"indigo-flight-emergency-landing-kochi-to-delhi-flight-made-an-emergency-landing-in-nagpur-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indigo Flight Emergency Landing: कोच्चि टू दिल्ली फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indigo Flight Emergency Landing: कोच्चि टू दिल्ली फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 17 Jun 2025 04:24 PM IST
Link Copied
केरल के कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान की नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी है। विमान को बम की धमकी मिलने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया। विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया है। यात्रियों को विमान से उतारकर जांच की जा रही है। फिलहाल विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक, विमान 6E-2706 कोच्चि से सुबह 9.11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इसका दिल्ली में लैंड करने का समय दोपहर 12.35 बजे था। इस बीच दो घंटे 43 मिनट हवा में रहने के बाद विमान को सुबह 11.54 बजे नागपुर में उतारा गया।कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने बताया कि मंगलवार को मस्कट से यहां पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इंडिगो के विमान के बारे में उसके आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली थी, जो 157 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ सुबह 9.31 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इसके बाद बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) बुलाई गई और धमकी को विशिष्ट घोषित किया गया। इस सूचना को तुरंत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया गया, जिसके बाद विमान की नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। अभी विमान की जांच की जा रही है। सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा।'इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मस्कट से कोच्चि जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E1272 को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान 17 जून को कोच्चि से दिल्ली के लिए 6E-2706 के रूप में अपना अगला सेक्टर संचालित कर रहा था।हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमें मस्कट से कोच्चि जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E1272 में उस वक्त सुरक्षा संबंधी कारणों का सामना करना पड़ा, जब यह 17 जून को कोच्चि से दिल्ली के लिए 6E2706 के रूप में संचालित हो रहा था। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और विमान को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट सुरक्षित रूप से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नागपुर पर उतरी और सभी यात्रियों को उतार दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।