Hindi News
›
Video
›
India News
›
Gujarat flood update: Rain wreaks havoc in Gujarat, floods begin, many areas submerged
{"_id":"6851dbf1991aef545a0aeb7b","slug":"gujarat-flood-update-rain-wreaks-havoc-in-gujarat-floods-begin-many-areas-submerged-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gujarat Flood Update: गुजरात में बारिश बनी आफत, मानसून की एंट्री लाई बाढ़, डूबे कई इलाके","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat Flood Update: गुजरात में बारिश बनी आफत, मानसून की एंट्री लाई बाढ़, डूबे कई इलाके
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 18 Jun 2025 02:49 AM IST
Link Copied
मानसून देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश कर रहा है। गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बोटाड जिले में 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि उफनती नदी में एक कार के बह जाने से उसमें सवार पांच लोग लापता हो गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि भावनगर भी सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है। उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कुछ सड़कें तथा पुल यातायात के लिए बंद करनी पड़ी है। बोटाड की जिलाधिकारी जिंसी रॉय ने बताया, बरवाला तालुका के निचले इलाकों में रहने वाले 40 लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, क्योंकि नजदीकी बांध के ऊपर से पानी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बोटाड के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। रॉय ने कहा कि भारी बारिश के बाद लाठीदाद गांव में उफनती नदी में कार के बह जाने के बाद लापता हुए पांच लोगों को तलाशने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया, हादसे के समय कार में कुल नौ यात्री सवार थे, जिनमें से दो को स्थानीय लोगों ने तुरंत बचा लिया जबकि सात अन्य लापता हो गए। दो यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि पांच अन्य की तलाश जारी है। हमने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से बचाव कार्य में शामिल होने का अनुरोध किया है।
उनके अनुसार, गधाडा तालुका के एक गांव में जलभराव के कारण कम से कम एक दर्जन लोग फंसे हुए हैं और उन्हें भी बचाने के प्रयास जारी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बोटाड, भावनगर और अमरेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई, जबकि सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, आणंद, भरूच और सूरत जैसे अन्य जिलों में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।