Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Before the murder, Sonam had done black magic on Raja, two other boys were also
{"_id":"6851cde9a2de32e4bc07c7cb","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-before-the-murder-sonam-had-done-black-magic-on-raja-two-other-boys-were-also-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: हत्या से पहले सोनम ने किया था राजा पर काला जादू, दो और लड़के साथ!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: हत्या से पहले सोनम ने किया था राजा पर काला जादू, दो और लड़के साथ!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 18 Jun 2025 01:49 AM IST
Link Copied
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में परत-दर-परत चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम रघुवंशी पर राजा पर काला जादू करने का आरोप लगा है। सोनम के कहने पर राजा ने अपने घर के बाहर एक पोटली लटकाई थी। जिसे लेकर उसने कहा था कि इससे किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी। वहीं, दूसरी ओर एक और खुलासा यह भी हुआ है कि गाजीपुर जाने के दौरान सोनम के साथ दो लड़कों को देखा गया था। ऐसे में सवाल उठा रहा है कि वे दो लड़के आखिर कौन थे? बता दें कि राजा हत्याकांड के आरोपियों में शामिल पत्नी सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज समेत पांच आरोपी शिलांग पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस की टीमें उनसे पूछताछ कर रही हैं। आज मंगलवार को पुलिस ने सोहरा में आरोपियों के साथ राजा हत्याकांड का सीन रि-क्रिएट किया। जिसमें आरोपियों ने राजा की हत्या की पूरी कहानी बताई। सभी आरोपी बुधवार तक पुलिस की रिमांड पर हैं। दरअसल, राजा का शव मिलने के बाद से लापता सोनम रघुवंशी ने 9 जून को गाजीपुर के एक ढाबे से भाई को फोन किया था और तभी उसने पुलिस को सरेंडर किया था। आठ जून की रात को पुलिस ने इंदौर से दो राज कुशवाहा विशाल चौहान, सागर से आकाश राजपूत, ललितपुर से आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया था। यानी कि सोनम रघुवंशी के सामने आने से पहले ही पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ चुकी थी। राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि सोनम 'तंत्र मंत्र' में विश्वास करती है। सोनम के कहने पर राजा ने घर के मुख्य गेट पर एक पोटली जैसी चीज लटका दी थी। इसे लेकर सोनम ने राजा से कहा था कि इसे लटकाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी। मुझे लगता है कि सोनम ने मेरे बेटे पर काले जादू का प्रयोग किया था। राजा की हत्या के बाद हमने उस पोटली को हटा दिया है। दुखी पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए। बताया जा रहा है जब सोनम बस से गाजीपुर पहुंच रही थी, तब उसकी बगल वाली सीट पर उजाला यादव नाम की युवती बैठी थी। तब वह मोबाइल पर राजा हत्याकांड संबंधी रील देख रही थी तो सोनम उस पर भड़क गई थी और उसे ये सब बंद करने के लिए कहा था। हालांकि तब तक सोनम को उजाला पहचान नहीं पाई थी। अगले दिन जब मीडिया में सोनम की तस्वीरें सामने आईं तो उजाला ने पहचान लिया और राजा के भाई सचिन का नंबर तलाश कर उसे फोन कर ये सारी बातें बताई थीं। उजाला यादव ने बताया मेघालय पुलिस उससे जानकारी ले रही है। उसने बताया कि वह 8 जून की वाराणसी रोडवेज प्लेटफॉर्म नंबर-7 से गाजीपुर के सैदपुर तक यात्रा कर रही थी। उसी दौरान सोनम भी उसी के साथ सफर कर रही थी। वह उससे गोरखपुर जाने के बारे में पूछ रही थी। सोनम ने बताया कि 8 जून की रात्रि 10 बजे से 11 बजे सोनम रोडवेज बस से उसके साथ गाजीपुर के सैदपुर के थोड़ा आगे तक साथ आई। फिर उजाला अपने गांव से पहले मेन रोड पर उतर गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।