Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: SIT reached the warehouse where Raj used to work, many documents recovered
{"_id":"6853350f3fc2a68bd40c53c3","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-sit-reached-the-warehouse-where-raj-used-to-work-many-documents-recovered-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस गोदाम में काम करता रहा राज वहां पहुंची SIT, कई दस्तावेज बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस गोदाम में काम करता रहा राज वहां पहुंची SIT, कई दस्तावेज बरामद
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 19 Jun 2025 03:22 AM IST
Link Copied
मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और उसके फ्रेंड के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। जैसे-जैसे इस घटना की जांच आगे बढ़ रही है, उसमें रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच शिलॉन्ग पुलिस सोनम के भाई गोविंद को लेकर इंदौर पहुंची, जहां आरोपी राज काम करता था। शिलॉन्ग की पुलिस टीम सोनम के भाई गोविंद को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में उनके विजय नगर स्थित ऑफिस और लसुड़िया मोरी के कमल विहार स्थित गोदाम पर पहुंची, जहां टीम ने सर्च अभियान चलाया। साछ ही गोदाम और ऑफिस में कागजात खंगाले गए और रुपयों के लेनदेन के बारे में जानकारी निकाल गई। इस पूरे मामले पर सोनम के भाई ने भी बताया कि जहां- जहां राज काम करता था वो जगह दिखाने आया था।
वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया, "इंदौर की 8 सदस्यीय टीम मामले की जांच में शिलांग पुलिस की मदद कर रही है। हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी जांच कब तक जारी रहेगी, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ और दिनों में अगर इंदौर में उनकी जांच खत्म हो जाती है, तो हम उसके अनुसार जानकारी देंगे।"
सूत्रों के अनुसार, शिलॉन्ग की पुलिस ने गोदाम और ऑफिस से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। सोनम के पिता का श्री बालाजी एक्सटीरियो के नाम से एचपीएल शीट बनाने का काम है, जिसे अब सोनम का भाई गोविंद संभालता है। साथ ही पुलिस की टीम सोनम के मायके भी गई, जहां घर का दरवाजा बंद मिला। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक पुलिसकर्मी सोनम के मायके में रहे। सोनम का प्रेमी राज गोविंद के इसी गोदाम में बैठकर काम करता था। वह डिस्पैच और लॉजिस्टिक का काम देखता था। राजा रघुवंशी की हत्या के दिन 23 मई से लेकर 30 मई तक राज इसी गोदाम में बकायदा आकर काम करता रहा, क्योंकि सोनम भी इसी गोदाम में अक्सर आती थी। सोनम विजय नगर स्थित ऑफिस में बैठती थी और राज वहां भी काम के सिलसिले में आता जाता रहता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।