राजा के भाई ने बड़ा बयान दिया और मेघालय पुलिस द्वारा नार्को टेस्ट कराए जाने की बात पर कहा कि केवल सोनम या राज के बजाय और लोगों का भी टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने सोनम के भाई के नार्को टेस्ट की बड़ी मांग की, इंदौर में राजा रघुवंशी के घर उनकी तेरहवीं की रस्म के दौरान उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि सोनम के साथ ही उसके माता-पिता, उसके भाई गोविंद और उसकी भाभी का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। अब इस पर सोनम के भाई का बयान भी सामने आया है नार्को टेस्ट को लेकर गोविंद ने कहा कि हमने अब तक सच बताया है... मुझे पता चला है कि मेघालय पुलिस इंदौर में है, और मुझे भी अपना बयान दर्ज करने के लिए शिलांग बुलाया गया है...
शिलांग में लापता राजा और सोनम को खोजने में देरी को लेकर सोनम के भाई गोविंद ने शिलांग पुलिस पर खूब आरोप लगाए थे। अफसरों की काॅल रिकार्डिंग भी वायरल की, लेकिन जब पुलिस ने सोनम को ही हत्या के लिए जिम्मेदार माना तो भाई गोविंद को भी आरोप लगाने के लिए माफी मांगना पड़ी। बाकायदा गोविंद ने अफसरों को माफीनामे का ई मेल किया है। अब पुलिस भी दोनों के परिजनों से पूछताछ के लिए इंदौर आई है। गोविंद को भी शिलांग बुलाया गया है। अब गोविंद के माफी मांगने का खुलासा किया है।