Hindi News
›
Video
›
India News
›
Heavy Rains and Landslides: Torrential rain warning in 15 states, IMD issues red alert!
{"_id":"6851fb8b30cfc28dae06da83","slug":"heavy-rains-and-landslides-torrential-rain-warning-in-15-states-imd-issues-red-alert-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Heavy Rains and Landslides: 15 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Heavy Rains and Landslides: 15 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 18 Jun 2025 07:00 AM IST
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान देश के 15 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम सहित दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित पूर्वी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि 18-20 जून के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। 18 से 20 जून के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, झारखंड, ओडिशा में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है। 21 और 22 जून को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसमें गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज शाम तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा
केरल,तमिलनाडु,कर्नाटक,गोवा,महाराष्ट्र,गुजरात,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,ओडिशा,पश्चिम बंगाल,झारखंड,बिहार,सिक्किम,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी मानसून तांडव मचा रहा है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक हिमाचल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और 20 जून के बाद कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा असर बोटाद जिले में हुआ। यहां 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि एक कार उफनती नदी में बहने से 5 लोग लापता हो गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।