Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Big revelation as soon as Shillong police reached Indore, entry of a new charact
{"_id":"685282f09649c4ac1c018b0a","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-big-revelation-as-soon-as-shillong-police-reached-indore-entry-of-a-new-charact-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Case: शिलांग पुलिस के इंदौर पहुंचते ही बड़ा खुलासा, नए किरदार की एंट्री।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Case: शिलांग पुलिस के इंदौर पहुंचते ही बड़ा खुलासा, नए किरदार की एंट्री।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 18 Jun 2025 03:44 PM IST
Link Copied
देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोनम रघुवंशी के फोन से मिले डिटेल में एक नया नाम सामने आया था संजय वर्मा, जिसके बाद पुलिस भी कड़ी पूछताछ कर रही थी। सोनम रघुवंशी इस नंबर पर घंटों बात करती थी और उसके फोन में संजय वर्मा के नाम से सेव नंबर पर तीन हफ्तों में 234 बार बात की थी। इसके बाद से लगातार यह सवाल उठ रहा था कि आखिर ये शख्स संजय वर्मा कौन है?सोनम अपनी और राज के बीच होने वाली बातों को छिपाने के लिए दूसरे नंबर से उससे बात किया करती थी।
गौरतलब है कि सोनम ने एक मार्च से लेकर 8 अप्रैल के बीच संजय वर्मा के नाम से सेव नंबर पर कई बार कॉल किए। इस दौरान सोनम और संजय वर्मा के नाम से सेव नंबर पर घंटों बातचीत की बात सामने आई। कभी-कभी तो कॉल रात के 12 बजे से शुरू होकर रात के 2 बजे कट होता था। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से यह नंबर बंद हो गया था।माना जा रहा है कि इसी फोन नंबर पर बात करने के दौरान राज और सोनम ने राजा की हत्या की प्लानिंग की होगी। आरोपियों ने राजा की हत्या के लिए अलग से सिम खरीदी थी, जो हत्या के बाद बंद करके फेंक दी गई।
मेघालय से इंदौर पहुंची मेघालय पुलिस की SIT उन सभी स्थानों की जांच कर रही है, जिसका संबंध राजा, सोनम और राज से है। एसआईटी ने सोनम रघुवंशी के घर पहुंचकर भी पूछताछ की, इस दौरान वहां उसका भाई गोविंद भी मौजूद रहा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम इंदौर में है और कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि राजा की मौत से किसे फायदा होने वाला था।पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को हुई थी। SIT इस बात की जांच कर रही है कि क्या हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण के अलावा कोई वित्तीय कारण भी था। पूर्वी खासी हिल्स के SP रितुराज रवि के अनुसार, हत्यारों ने तीन बार कोशिश करने के बाद राजा रघुवंशी को मारने में सफलता पाई। उन्होंने कहा कि पहले प्रयास गुवाहाटी, नोंग रियात और वेइसावदोंग जलप्रपात के पास किए गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।