Hindi News
›
Video
›
India News
›
Asim Munir USA Visit: Trump invited Pakistan's Army Chief for lunch, what did Munir say to PM Modi?
{"_id":"6852a7a4d1ac7b1dec0eb195","slug":"asim-munir-usa-visit-trump-invited-pakistan-s-army-chief-for-lunch-what-did-munir-say-to-pm-modi-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Asim Munir USA Visit: पाकिस्तान के आर्मी चीफ को ट्रंप ने लंच पर बुलाया, मुनीर ने PM मोदी को क्या कहा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Asim Munir USA Visit: पाकिस्तान के आर्मी चीफ को ट्रंप ने लंच पर बुलाया, मुनीर ने PM मोदी को क्या कहा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 18 Jun 2025 05:18 PM IST
पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पांच दिनों के अमेरिका के दौरे पर हैं। जहां वे अमेरिकी राजनेताओं और अधिकारियों से मिल रहे हैं। इस दौरान सोमवार को उन्होंने वॉशिंगटन में पाकिस्तानी समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी और उन्हें संबोधित किया था। अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों को संबोधित करने के दौरान भी आसिम मुनीर भारत के खिलाफ जहर उगलना नहीं भूले। पाकिस्तान के मुल्ला जनरल के नाम से मशहूर आसिम मुनीर के संबोधन के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पिछले महीने भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष के बारे में बात की। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के आरोपों को गलत बताया और कहा कि भारत ने इस घटना का इस्तेमाल पाकिस्तान के अंदर बमबारी करने के लिए किया था। हालांकि, ये पाकिस्तान का सफेद झूठ है, क्योंकि पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।मुनीर ने कहा कि भारत एक 'न्यू नॉर्मल' बना रहा है, जिसमें अपनी इच्छा से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करना शामिल है। उन्होंने इसे खतरनाक बताया और कहा कि पाकिस्तान भारत की आधिपत्यवादी महत्वाकांक्षाओं का विरोध करेगा।
उन्होंने कहा कि 'हम इस अपमान को स्वीकार करने के बजाय शहादत को गले लगाना पसंद करेंगे।'इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत से शांति की अपील की और बातचीत की राह पर बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'हमें सभ्य देशों की तरह अपने मतभेदों को समान स्तर पर सुलझाना चाहिए।' मुनीर ने आतंकवाद पर उल्टा राग अलापते हुए पाकिस्तान को पीड़ित और भारत को इसका लाभार्थी बता डाला। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत के हमले के चलते पूरा देश एकजुट हो गया। उन्होंने 1970 के दशक के पाकिस्तान को याद किया और कहा कि 'सभी संप्रदायों के लोग मुहर्रम में भाग लेते थे। मुझे याद है कि पश्चिमी पर्यटक रावलपिंडी में स्वतंत्र रूप से घूमते थे। हम उस पाकिस्तान को वापस चाहते हैं।'जनरल मुनीर बुधवार दोपहर को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।