Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Sonam Case: How Sonam acted that day, secret revealed! | Amar Ujala
{"_id":"6852aa5479846dc7b30eb4fc","slug":"raja-sonam-case-how-sonam-acted-that-day-secret-revealed-amar-ujala-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Sonam Case: सोनम ने कैसे दिया उस दिन अंजाम, खुला राज! | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Sonam Case: सोनम ने कैसे दिया उस दिन अंजाम, खुला राज! | Amar Ujala
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 18 Jun 2025 05:30 PM IST
राजा हत्याकांड इन दिनों न सिर्फ लोगों की जुबान पर है बल्कि हर किसी के दिमाग में इस घटना ने एक डर का माहौल बना दिया हत्याकांड के इस मामले ने पति-पत्नी के रिश्तों को तार-तार किया है प्रेमी के लिए सोनम के उठाए गए कदम ने हर किसी को हैरान किया है खैर अब मामलें पर पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में क्राइम सीन रीक्रिएशन ने हत्या की खौफनाक सच्चाई को उजागर किया है. मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया था. जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी इस हत्या की मुख्य साजिशकर्ता थी, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया. किसी को भनक न लगे इस लिए बड़े ही शातिरना अंदाज से पूरी तैयारी की बीते 23 मई 2025 को शिलांग के सोहरा इलाके में नोंग्रियात गांव के पास वेइसाडोंग झरने के करीब यह हत्या हुई.
क्राइम सीन रीक्रिएशन के अनुसार, विशाल ने राजा के सिर पर पीछे से पहला घातक वार किया, जिसके बाद राजा खून से लथपथ जमीन पर गिरकर चीखने लगा. इस दौरान सोनम घटनास्थल पर मौजूद थी, लेकिन पहले वार के बाद वह पीछे हट गई. इसके बाद आनंद और आकाश ने राजा पर दो और वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. तीनों आरोपियों ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंक दिया.राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस का एक दल मंगलवार को इंदौर में एक फ्लैट में पहुंचा जिसमें इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी सोनम के कुछ दिन तक छिपने का संदेह है. मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, की ‘‘मेघालय पुलिस का एक दल शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में पहुंचा और इसमें जांच की. हमें सूचना मिली है कि मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या किए जाने के बाद उनकी पत्नी सोनम फरार रहने के दौरान इस फ्लैट में कुछ दिन तक छिपी थी. वह बाद में उत्तर प्रदेश चली गई थी जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था. ''
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।