Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: The secret of Sanjay Verma with whom Sonam used to talk for hours every day is o
{"_id":"685308b1b13194f1ed0ff783","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-the-secret-of-sanjay-verma-with-whom-sonam-used-to-talk-for-hours-every-day-is-o-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस संजय वर्मा से सोनम करती थी रोज घंटों बात उसका खुल गया 'राज'!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस संजय वर्मा से सोनम करती थी रोज घंटों बात उसका खुल गया 'राज'!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 19 Jun 2025 12:12 AM IST
Link Copied
पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम के मोबाइल फोन की काॅल डिटेल में जिस नंबर पर सोनम ने बार बार काॅल किए थे, उसे लेकर बुधवार को दिनभर सस्पेंस बना रहा, लेकिन शाम को शिलांग पुलिस ने सोनम से ही पूछकर पता लगाया कि संजय वर्मा कौन है, उसने कहा कि वह उसके कथित प्रेमी राज का ही मोबाइल नंबर है। दरअसल ट्रू काॅलर पर संजय वर्मा नाम लिखा हुआ आ रहा था।
सोनम दो मोबाइल फोन चलाती थी। एक नंबर से लगातार कई घंटों तक वह राज से बातें करती रही। देर रात तक दोनों के बीच बातें होती थीं। बता दें, राज कुशवाहा सोनम का प्रेमी है। सोनम ने राज के साथ मिलकर ही हत्या की प्लानिंग की थी। सोनम वर्मा की काॅल डिटेल में पता चला है कि 1 से लेकर 25 मार्च तक सोनम ने किसी संजय वर्मा नामक शख्स, जो अब राज ही निकला है, को 119 बार काॅल लगाए। वह नंबर अब बंद आ रहा था। पुलिस ने इस बिंदु को भी जांच में शामिल किया था। यह कयास लगाए जा रहे थे कि संजय वर्मा की सिम का इस्तेमाल सोनम ने किया होगा और राज व सोनम इस नंबर पर बातें करते रहे होंगे। शाम को शिलांग में अफसरों ने सोनम से ही इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह राज का नंबर है।
1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सोनम ने राज को 234 बार काॅल किए थे। बता दें, राजा की हत्या 23 मई को शिलांग में हनीमून यात्रा के बहाने ले जाकर कर दी गई थी। इसमें सोनम और राज मुख्य साजिशकर्ता हैं, जबकि तीन अन्य आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया था। आपको बता दें कि अपने पति की शिलांग में हनीमून के दौरान हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पर शिलांग पुलिस पहुंची। डेढ़ घंटे तक पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद, मां और पिता से पूछताछ की। तीन अफसरों की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ सवालों की सूची लेकर आए थे। उन्होंने गोविंद से पूछा कि सोनम के अकाउंट में इतनी राशि कैसे पहुंची। इसके अलावा शादी न करने के बारे में सोनम का क्या रुख था। इस बारे में भी उन्होंने सोनम की मां से सवाल किए। सोनम के भाई को शिलांग भी जाना होगा,क्योकि सोनम ने गाजीपुर से सबसे पहले गोविंद को ही काॅल किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।