Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: All the accused including Sonam will appear in court, these evidences will be pr
{"_id":"685335b5b1807ecb17099253","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-all-the-accused-including-sonam-will-appear-in-court-these-evidences-will-be-pr-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम सहित सभी आरोपियों की होगी कोर्ट में पेशी, ये सबूत होंगे पेश!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम सहित सभी आरोपियों की होगी कोर्ट में पेशी, ये सबूत होंगे पेश!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 19 Jun 2025 03:25 AM IST
Link Copied
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी पांच आरोपियों को उनकी आठ दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद गुरुवार को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को गुरुवार को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उनकी पुलिस हिरासत को और बढ़ाने की मांग की जाएगी. अधिकारी ने कहा, "हमें मामले के बारे में उनसे आगे की पूछताछ के लिए सभी आरोपियों की पुलिस हिरासत की जरूरत है." राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी गत 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे.
गिरफ्तारी के बाद, सभी पांचों आरोपियों - सोनम और चार अन्य - सोनम का कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाह, आनंद सिंह कुर्मी आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे. इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव गत 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक खाई से बरामद किया गया था. यह दंपति पूर्वोत्तर राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से अपने हनीमून टूर के दौरान ‘लापता' होने के आठ दिन बाद मिला था. राजा के शव की बरामदगी के बाद, मेघालय पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया और अपनी जांच का रुख बदलते हुए हत्या के मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक सोनम के पास चार मोबाइल फोन थे। पुलिस ने बताया कि तीनों हत्यारों के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद सोनम ने अपना फोन तोड़ दिया था और उसे फेंक दिया था। सोनम जब इंदौर आई तो उसने अपने फोन में व्हाट्सएप ऐक्टिव किया। जिसकी वजह से सोनम की जनकारी पुलिस को मिल गई। सोनम के अन्य तीन मोबाइल फोन अभी भी गायब हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।