Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Many evidences will be found from Sonam's third phone, police again laid a trap!
{"_id":"68545e627c604ee66b0447d5","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-many-evidences-will-be-found-from-sonam-s-third-phone-police-again-laid-a-trap-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के तीसरे फोन से मिलेंगे कई सबूत, पुलिस ने फिर बिछाया जाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के तीसरे फोन से मिलेंगे कई सबूत, पुलिस ने फिर बिछाया जाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 20 Jun 2025 12:30 AM IST
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में शिलॉन्ग की जिला अदालत ने गुरुवार को सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी. वहीं इस हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ईस्ट खासी हिल्स के एसपी ने बताया, "हमने 2 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है, क्योंकि हमारी टीम अभी भी इंदौर में है. जैसे-जैसे हमें उनसे और इनपुट मिलेंगे. हम इन लोगों से पूछताछ कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर हम हिरासत को कोर्ट से बढ़वा लेंगे. बाकी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोनम और राज के साथ अपना काम पूरा करने के बाद, हम शायद बाकी तीन आरोपियों के पास वापस लौटेंगे और फिर से उनकी पुलिस हिरासत की मांग करेंगे." न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी विवेक सिम ने कहा, "हमने फोन बरामद नहीं किए हैं. उसके पास तीन फोन थे और उनमें से दो को उसने नष्ट करके फेंक दिया और हमारी टीम अभी भी तीसरे फोन की तलाश कर रही है.
संजय वर्मा ट्रूकॉलर में दर्ज एक काल्पनिक नाम है और उस सिम नंबर को रखने वाला असली व्यक्ति वास्तव में राज कुशवाहा है." एसपी विवेक सिम ने कहा, "एसआईटी टीम और मध्य प्रदेश पुलिस ने कार के ड्राइवर की पहचान कर ली है. उसे बलिया ले जाना था और बलिया से एक और टैक्सी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बलिया का व्यक्ति उसे ले जाना नहीं चाहता था, क्योंकि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए उसने इस टैक्सी को बुलाया. टैक्सी ड्राइवर का नाम प्रमोद साह उर्फ पीयूष है जो उसे फिर से लेने आया था. बलिया से वह गाजीपुर पहुंची थी." ड्राइवर पीयूष से शिलांग पुलिस ने भी पूछताछ की है। पुलिस इस मामले की हर कड़ी को जोड़ना चाहती है।
सोनम ने हत्या के बाद इंदौर से गाजीपुर तक यात्रा के दौरान कई संदिग्ध काम किए थे। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनम ने किन लोगों से बात की थी। क्या इस यात्रा में कोई और भी शामिल था? ड्राइवर पीयूष ने सोनम को इंदौर के देवास नाका स्थित एक किराए के फ्लैट से गाजीपुर तक पहुंचाया था। सोनम हत्या के बाद इसी फ्लैट में छिपी थी। पीयूष ने सोनम को एक कार में गाजीपुर तक पहुंचाया। सोनम ने यात्रा के दौरान बुर्का पहना था। उसने रास्ते में कुछ भी नहीं खाया। पुलिस को पता चला है कि सोनम को गाजीपुर छोड़ने के लिए दो ड्राइवर गए थे। पीयूष ने उसे गाजीपुर बायपास पर उतारकर छोड़ दिया था। पूछताछ में यह भी पता चला कि सोनम ने यात्रा के दौरान कई बार कार रुकवाई। वह उतरकर मोबाइल पर बात करती थी।
हालांकि, ड्राइवर पीयूष इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय के सोहरा में वेइसाडोंग फॉल्स के पास हुई थी। इस मामले में सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को मेघालय ले जाकर हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से इंदौर पहुंची। राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, "सोनम दो दिन में कुछ न कुछ तो बताएगी ही क्योंकि वो गुमराह बहुत ज्यादा कर रही है. उसे पूरी सच्चाई बतानी चाहिए. जब तक वो ये नहीं बताएगी कि उसने राजा को क्यों मारा तब तक उसे हिरासत में रखना चाहिए.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।