Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi Birthday: Akhilesh's congratulatory message shows clear signs of alliance between SP and Congress
{"_id":"68549428e61090e6c90b645a","slug":"rahul-gandhi-birthday-akhilesh-s-congratulatory-message-shows-clear-signs-of-alliance-between-sp-and-congress-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Birthday: अखिलेश के बधाई संदेश में दिखा सपा- कांग्रेस के बीच गठबंधन के साफ संकेत!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Birthday: अखिलेश के बधाई संदेश में दिखा सपा- कांग्रेस के बीच गठबंधन के साफ संकेत!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 20 Jun 2025 04:20 AM IST
Link Copied
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने 55वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने ‘साथ मिलकर डटकर’ लड़ने की बात कही और खासकर PDA यानि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज को सड़क से संसद तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया. अखिलेश यादव द्वारा जन्मदिन पर बधाई देने पर राहुल गांधी ने उन्हें दिल से धन्यवाद दिया और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद.
उन्होंने लिखा,उत्तर प्रदेश की जनता खासकर PDA की आवाज को हम सड़क से संसद तक और भी मजबूती से उठाते रहेंगे. साथ मिलकर, डटकर. इस बयान को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपा-कांग्रेस गठबंधन के जारी रहने का संकेत माना जा रहा है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी और उन्होंने लिखा था, राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व सौहार्दपूर्ण, समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता के लिए शुभकामनाएं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच इस तरह का सार्वजनिक सौहार्द आने वाले समय में गठबंधन को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा सकता है. सपा और कांग्रेस ने 2024 का लोकसभा चुनाव INDIA गठबंधन के तहत मिलकर लड़ा था, जिसमें दोनों दलों को उल्लेखनीय सफलता मिली थी. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि कांग्रेस ने 6 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की. यह प्रदर्शन 2019 के चुनाव की तुलना में कांग्रेस के लिए बड़ा सुधार था, जब पार्टी सिर्फ रायबरेली सीट ही जीत सकी थी.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच सार्वजनिक रूप से जताया गया यह सौहार्द्र और साझी रणनीति का संदेश यह संकेत देता है कि सपा और कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट रहने का प्रयास कर रही हैं. साथ ही यह संदेश उन सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के लिए भी है जो गठबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति में थे. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच पिछले कुछ समय से खटास के संकेत भी देखने को मिले थे. सांसद इमरान मसूद के बयान से असमंजस की स्थिति पैदा हुई थी, लेकिन राहुल गांधी के बयान से फिर से यूपी में गठबंधन के संकेत मिले हैं. राहुल गांधी का यह बयान सिर्फ जन्मदिन की बधाई का जवाब नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए एक अहम राजनीतिक संदेश भी है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।