Hindi News
›
Video
›
India News
›
Iran Israel War: What did the Indian students who returned from Iran tell about the war? Khamenei
{"_id":"68562fc9339fa3f6d406f738","slug":"iran-israel-war-what-did-the-indian-students-who-returned-from-iran-tell-about-the-war-khamenei-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Iran Israel War: ईरान से स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों ने युद्ध के बारे में क्या बताया? Khamenei","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Iran Israel War: ईरान से स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों ने युद्ध के बारे में क्या बताया? Khamenei
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 21 Jun 2025 09:36 AM IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक भावनात्मक नजारा देखने को मिला, जब ईरान से सैकड़ों भारतीय नागरिकों को लेकर आई विशेष फ्लाइट ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित भारत पहुंची। विमान से उतरते ही लोगों ने 'वंदे मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। कई लोगों की आंखों में आंसू थे, तो कुछ ने भारत की धरती को छूकर शुक्रिया भी अदा किया।परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस्राइल और ईरान में बढ़ते तनाव ने युद्ध का रूप ले लिया है। दोनों देश लगातार से एक दूसरे पर हमला कर रहे है।
स्थति खराब होता देख भारत सरकार ने ईरान और इस्राइल में फंसे लोगों की वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया गया।ईरान में जारी तनावपूर्ण स्थिति से भारत लौटी एलिया बतूल, जब अपने परिवार से मिलीं तो उनकी आखें नम थी। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार बहुत परेशान था। यहां आकर हमें सुकून मिला। भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमें वहां कोई भी समस्या नहीं हुई क्योंकि हमारे दूतावास ने हमारा बहुत साथ दिया है। वहीं भारत वापसी पर लौटे सैयद मंसूर हुसैन ने कहा कि सभी ने भारत मां की सरजमीं पर आकर सजदा किया। भारत सरकार का बहुत धन्यवाद... मैं भारत से प्यार करता हूं।ईरान से लौटी तजकिया फातिमा जब अपने परिवार से मिली तो वो फूले नहीं समा रही थी। उन्होंने कहा कि वहां अभी जंग के हालात थे।
हमें लग रहा था कि हम कैसे निकलेंगे, लेकिन भारत सरकार के हम शुक्रगुजार हैं। उन्होंने हमें बहुत अच्छे तरीके से निकाल लिया। ईरान से अपनी अपनी घर वापसी की आस में बैठे महबूब अली मुशर्रफ की दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते की आखें नम हो गई। उन्होंने भारत आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का शुक्रियादा करते हैं। वहां बहुत मुश्किल हालात थे। वहां एक-एक पल बहुत भारी लग रहा था...हिंदुस्तान जिंदाबाद। ईरान से भारत लौटे मोहम्मद अली काज़िम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह मशहद शहर से लौटे हैं और घर वापस आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।