Hindi News
›
Video
›
India News
›
Maharashtra Politics: 'Why are you jealous of shaking hands?' Sanjay Raut targeted Shinde
{"_id":"685550dd06776e322208f7fc","slug":"maharashtra-politics-why-are-you-jealous-of-shaking-hands-sanjay-raut-targeted-shinde-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Politics: 'हाथ मिलाने पर जलन क्यों हो रही है?' Sanjay Raut ने Shinde पर साधा निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra Politics: 'हाथ मिलाने पर जलन क्यों हो रही है?' Sanjay Raut ने Shinde पर साधा निशाना
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Fri, 20 Jun 2025 05:45 PM IST
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को शिंदे से पूछा कि 'एक भाई दूसरे भाई से यदि हाथ मिला रहा है तो उनको जलन क्यों हो रही है? ये जलन, अमित शाह, मोदी और फड़णवीस की है क्योंकि आप उनके तोते और प्रॉक्सी हो।' राउत ने कहा कि 'राजनीति में कोई मरता नहीं है। राजनीति में किसी को मारा भी नहीं जाता। लोकतंत्र में बहुमत बहुत चंचल चीज होती है। आज आपके पास है, कल हमारे पास होगा। ये जिंदे और मुर्दे की राजनीति भाजपा की है। शिंदे भाजपा के खेमे में हैं तो उनका यही संस्कार है। वह इसी तरह की बातें करेंगे।
'शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "एकनाथ शिंदे अमित शाह के प्रतिनिधि हैं। उनकी पार्टी के प्रमुख अमित शाह हैं... दो भाइयों (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) के हाथ मिलाने पर उन्हें जलन क्यों हो रही है? आपको (एकनाथ शिंदे को) जलन इसलिए हो रही है क्योंकि आप अमित शाह के प्रतिनिधि हैं।"
शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन की संभावना को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंदुत्व को ‘त्यागने’ पर ठाकरे पर निशाना साधा। उद्धव ने हिंदी फिल्म ‘प्रहार’ का एक संवाद बोलते हुए ‘गद्दारों’ को चुनौती दी। उद्धव, शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘गद्दार’ कहते हैं, जो तीन वर्ष पहले उन्हें छोड़कर राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में हिंदी को किसी भी कीमत पर थोपने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनावों की पूर्व संध्या पर मराठी और हिंदी भाषी लोगों के बीच विभाजन पैदा करना चाहती है। उद्धव ठाकरे ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी मुंबई नगर निकाय पर अपना कब्जा बरकरार रखेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।