Hindi News
›
Video
›
India News
›
The cold is going to increase, the temperature will rise and fall from this day!
{"_id":"691d661dd8cdc2dcf904415a","slug":"the-cold-is-going-to-increase-the-temperature-will-rise-and-fall-from-this-day-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"बढ़ने वाली है ठंड, इस दिन से बढ़ गिर जाएगा तापमान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बढ़ने वाली है ठंड, इस दिन से बढ़ गिर जाएगा तापमान!
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 19 Nov 2025 12:09 PM IST
Link Copied
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर तेज होने लगा है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का सीधा प्रभाव राजधानी के मौसम पर पड़ रहा है। दिन के समय भी हल्की ठंडक का अहसास बढ़ गया है और सुबह-शाम की सर्दी सामान्य से अधिक महसूस की जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है, जो इस सीजन के सबसे ठंडे दिनों में से एक होगा।
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। राजधानी में अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत और न्यूनतम 48 प्रतिशत दर्ज की गई, जो हवा में नमी की अधिकता और दिनभर की ठंडक का संकेत देती है।
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय ठंडी हवाएं चलती रहीं। सबसे ठंडा रहा आया नगर, जहां न्यूनतम पारा 9.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान है और आने वाले दिनों में इससे भी नीचे जाने का अनुमान है।
आईएमडी के अनुसार बुधवार की सुबह धुंध और कोहरे की परत छाई रह सकती है। ठंडी उत्तर की हवाओं के कारण अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि तकनीकी मानकों के मुताबिक भले ही शीतलहर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन दिल्ली में शीतलहर जैसी स्थिति महसूस की जा रही है।
20 से 24 नवंबर के बीच दिल्ली का मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहने वाला है। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध बनी रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा से 5–10 किमी प्रति घंटा रहेगी, जिससे दिन में भी हल्की सर्दी बनी रहेगी।
आईएमडी का कहना है कि 23 और 24 नवंबर को हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ सकती है, लेकिन इससे मौसम के पैटर्न में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, ठंडी हवाएं दिल्ली की ठिठुरन को थोड़ा और बढ़ा सकती हैं।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी से उत्तर भारत की मैदानी हिस्सों में सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है। दिल्ली में अभी से तापमान सामान्य से नीचे है और हवा का रुख भी उत्तर की ओर बना हुआ है। इससे आने वाले दिनों में राजधानी में कंपकंपी बढ़ने की पूरी संभावना है।
कुल मिलाकर, दिल्ली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। साफ आसमान, ठंडी हवाएं और गिरता तापमान इस बात का संकेत हैं कि आने वाले सप्ताह में दिल्लीवासियों को अपने गर्म कपड़े निकालने ही होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।