Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Tariff On India: Trump's advisor Stephen Miller took a dig at India in an interview.
{"_id":"6890470cec8b2a685d04085f","slug":"trump-tariff-on-india-trump-s-advisor-stephen-miller-took-a-dig-at-india-in-an-interview-2025-08-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tariff On India: ट्रंप के सलाहकार स्टीफन मिलर ने एक इंटरव्यू में भारत पर कसा तंज।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tariff On India: ट्रंप के सलाहकार स्टीफन मिलर ने एक इंटरव्यू में भारत पर कसा तंज।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 04 Aug 2025 11:15 AM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी सलाहकार ने भारत को लेकर तंज कसा है. उसने कहा है कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए. 'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के सहयोगी स्टीफन मिलर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. यहां तक की भारत को 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी भी मिली है. व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे प्रभावशाली सहयोगियों में से एक, स्टीफन मिलर ने कहा, ''ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत का रूस से तेल खरीदकर युद्ध को फंड करना स्वीकार्य नहीं है.'' भारत को मिली 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी....मिलर ने कहा, "लोग यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि रूसी तेल खरीदने में भारत, चीन के साथ जुड़ा हुआ है. यह भी हैरान करने वाला है." हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की धमकियों के बावजूद भारत मॉस्को से तेल खरीदना जारी रखेगा.
वहीं यह भी दावा किया गया है कि अगर भारत ने ट्रंप की बात नहीं मानी तो उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. भारत और अमेरिका के बीच अभी तक ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पायी है. इसको लेकर दोनों ही देशों के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है. इस बीच ट्रंप ने भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. उन्होंने 31 जुलाई को इसकी घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा के एक हफ्ते बाद से लागू होगा. अमेरिका चाहता है कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर में रियायत दे और इसको लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करे, लेकिन भारत इसको लेकर तैयार नहीं है. इसी वजह से दोनों देशों के बीच ट्रेड डील का मामला अटका हुआ है. ट्रंप बार-बार धमकी देकर भारत पर दबाव बना रहे हैं.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वरिष्ठ सहयोगी ने रविवार को आरोप लगाया कि भारत मास्को से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में रूस को प्रभावी ढंग से वित्तीय मदद दे रहा है।
ट्रंप की ओर से नई दिल्ली पर रूस से तेल खरीदना बंद करने का दबाव बढ़ाने के बाद अमेरिकी अधिकारी ने यह आरोप लगाया है।हालांकि मिलर ने अपनी आलोचना को नरम करते हुए ट्रंप के भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंधों का उल्लेख किया और इसे जबरदस्त बताया। मिलर की ओर से की गई भारत की यह आलोचना ट्रंप प्रशासन की ओर से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के प्रमुख साझेदारों में से एक के बारे में की गई अब तक की सबसे कड़ी आलोचनाओं में से एक थी। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इस टिप्पणी का तुरंत जवाब नहीं दिया। भारत सरकार के सूत्रों ने शनिवार को बताया था कि अमेरिकी धमकियों के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदता रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।