{"_id":"688f1a39c6efefdf7907a3be","slug":"gonda-bolero-accident-bolero-fell-into-the-canal-11-people-died-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gonda Bolero Accident: नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gonda Bolero Accident: नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Sun, 03 Aug 2025 01:43 PM IST
Gonda Bolero Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों में नौ लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
हादसा इटियाथोक के बेलवा बहुता नहर के पास हुई। बोलेरो सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। ये लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले थे। गाड़ी में 15 लोग सवार थे। पानी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिली तो डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी विनीत जायसवाल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सभी को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
वहीं, इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के दिए निर्देश।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।