Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kanwar Yatra 2025: Manoj Tiwari and Nishikant Dubey jumped into the verbal war over Kanwar Yatra!
{"_id":"688e6459b53cc9a370091466","slug":"kanwar-yatra-2025-manoj-tiwari-and-nishikant-dubey-jumped-into-the-verbal-war-over-kanwar-yatra-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा पर छिड़ी जुबानी जंग में कूदे मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा पर छिड़ी जुबानी जंग में कूदे मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 03 Aug 2025 12:47 AM IST
Link Copied
कांवड़ यात्रा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "कुछ नेताओं ने कांवड़ियों को बदनाम करने की कोशिश की.कई खास लोग कांवड़ लेकर चलते हैं लेकिन वे ज़्यादा लोकप्रिय नहीं हैं। उस दिन मेरा भी कांवड़ यात्रा करने का मन हुआ। हम सोशल मीडिया, संसद में सनातन की भावना जागृत करेंगे.अगले साल से आपको ज़्यादा लोकप्रिय चेहरे कांवड़ उठाते दिखेंगे
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, " दिल्ली में भाजपा की जीत में मनोज तिवारी की अहम भूमिका रही है.वे बचपन से ही सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं. संस्कृति में उनकी आस्था सभी को आनंद देती है. अगर मनोज तिवारी जैसा कोई व्यक्ति पैदल कांवड़ लेकर जा रहा है, तो मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ चलूं
नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक मनोज तिवारी शुक्रवार देर रात सुल्तानगंज से कांवड़ लेकर आज शुक्रवार की देर रात सुईया पहाड़ पहुंचे।
कंधे पर कांवड़ लिए तिवारी ने महाकवि योगेश फाउंडेशन के कांवड़ शिविर में विश्राम किया, जहां उन्होंने बिना कांवड़ उतारे ही भजनों की मधुर प्रस्तुति दी।
उनकी आवाज में भक्ति रस बरसने लगा, जिससे कांवड़ मार्ग पर मौजूद हजारों कांवड़ियों के कदम थम गए और वे भक्ति भजनों पर झूम उठे।
सुल्तानगंज से अपनी कांवड़ यात्रा शुरू करने वाले मनोज तिवारी ने सुईया पहाड़ पहुंचकर कांवड़ियों के बीच उत्साह का संचार किया। उन्होंने कहा, अभी 15 किलोमीटर की यात्रा और बाकी है। भोले की कृपा से यह यात्रा पूरी होगी।
उनके इस समर्पण और भक्ति भाव को देखकर कांवड़ियों में जोश और बढ़ गया। जैसे ही मनोज तिवारी ने माइक थामा, बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों के बीच उनके भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
महाकवि योगेश फाउंडेशन सहित अन्य कांवड़ शिविरों के प्रतिनिधियों ने मनोज तिवारी का भव्य स्वागत किया। हर हर बम बम के नारों से कांवड़ मार्ग गूंज उठा। मनोज तिवारी ने अपनी सुरीली आवाज में भगवान शिव के भजन सुनाए, जिसे सुनकर कांवड़िए मंत्रमुग्ध हो गए।
सुईया पहाड़ पर भक्ति का माहौल रहा, जहां कांवड़िए मनोज तिवारी के भजनों पर थिरकते नजर आए। कई यात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनके भक्ति भाव की सराहना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।